टीकमगढ़। अवैध रेत के कारोबार में पुलिस की संलिप्तता से नाराज चल रहे एसपी ने स्वयं मोर्चा संभालकर रेत माफियाओं के खिलाफ अपना चाबुक कसा और स्वयं शुक्रवार की दरम्यानी रात जागकर 17 रेत के अवैध वाहनों को पकड़ा। एसपी श्री अनुराग सुनाजिया की इस कार्यवाही के बाद से रेत माफियाओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। इस कार्यवाही की न तो उस थाना क्षेत्र के कोतवाल को जानकारी दी गई और न ही अन्य पुलिस अधिकारियों को एसपी ने स्वंय एक टीम गठित की और कार्यवाही को अंजाम दे डाला। आपको बता दे कि श्री सुजानिया ने ट्रेनिंग पीरियड के दौरान भी शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग में एसडीओपी रहते हुए रेत माफियाओं पर बड़ी-बड़ी कार्रवाई कर उनकी कमर तोड़ दी थी। स्थिति यह थी कि करैरा अनुविभाग क्षेत्र में रेत का कारोबार उनके रहते पूरी तरह से बंद हो गया था। कई माफियाओं को जेल की हवा खानी पड़ी थी।
एसपी श्री अनुराग सुजानिया का कहना है कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि देर रात में अवैध रेत के वाहन शहर से निकलते हैं। इसी को लेकर लगातार पुलिस तैयार थी, इसीक्रम में कल एक टीम गठित की गई और इन वाहनों की शहर अंदर घेराबंदी कर इन्हें अवैध रेत का परिवहन करते पकड़ा गया। कार्यवाही में पुलिस ने 17 वाहनों को पकड़ा है, जिसमें ट्रैक्टर-ट्राली, हाइवा वाहन सहित अन्य वाहन शामिल हैं। मेरी लगातार इस पर नजर रहेगी, इसमें जिसकी भी संलिप्तता देखने को मिलेगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मैं एसपी हूं इसलिए सबकी खबर रखता हूँ कि कौन क्या कर रहा है। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, टीकमगढ़ जिले में रेत के परिवहन को बंद कराकर ही मानूंगा।
खिरिया चौकी से गायब वाहन ने उठाया था पुलिस की संलिप्तता का पर्दा:-
बीते 22 अगस्त को जिस नाट्कीय ढंग से एक वाहन खिरिया चौकी से गायब हुआ था, इसी घटनाक्रम के उजागर होने के बाद रेत-माफियाओं और पुलिस की संलिप्तता का पर्दा उठ गया था। इसी घटनाक्रम से टीकमगढ़ के पुलिस कप्तान नाराज चल रहे थे और अभी इस मामले में जल्दी ही कार्यवाही सामने आने वाली है। इसी नाराजगी का खामियाजा यह रहा कि एमपी ने स्वंय मोर्चा संभाला और कार्यवाही को अंजाम दिया।
अवैध रेत माफियाओं को संरक्षण देने वालों भी गिरेगी गाज:-
एसपी श्री अनुराग सुजानिया के छुट्टी पर जाने के बाद शहर में अवैध रेत कारोबारियों को संरक्षण पहुंचाने वाले पुलिस कर्मियों की पूरी कुंडली एसपी ने खंगलवाली है, जल्द ही इनके खिलाफ भी एसपी का चाबुक चल सकता है और कोई बड़ी कार्यवाही सामने आ सकती है। जानकारी के अनुसार पुलिस के अलावा भी कुछ तथाकथित लोगों का रेत माफियाओं पर हाथ इनकी भी कुंडली एसपी ने तैयार कराई है। देर रात घूमने वाले तथाकथित लोगों के सीसीटीवी फुटेज निलवाये जा रहे हैं, जिसके आधार पर यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह कौन लोग हैं जो रेत माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। इसके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्यवाही करके रेत के अवैध कारोबार को रोकने का काम कर सकती है।
इनका कहना:-
मध्यप्रदेश सरकार अवैध कारोबार करने वालों पर अपनी नजर बनाए हैं, हमारे सभी जिले के एसपी को साफ निर्देश दिए गए हैं कि अवैध कारोबारियों को बख्शा न जाए। टीकमगढ़ के एसपी की कार्यवाही सराहनीय है।