वाशिंगटन. अमेरिका (US) में तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें सैन्य विमानों का सामना एलियन जहाजों (UFOs) से होता हुआ नजर आ रहा है. ये रहस्यमयी UFOs ऐसे हवाई करतब कर रहे हैं, जो दुनिया में मौजूद किसी भी एविएशन टेक्नोलॉजी से संभव नहीं है. ये वीडियो सामने के बाद उनकी सत्यता पर सवाल खड़े हो रहे थे. अब अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने माना है कि ये लीक वीडियोज असली हैं, लेकिन इन्हें सार्वजनिक करने की अनुमति नहीं दी गई थी.
अज्ञात हवाई घटना की श्रेणी में रखी गई घटना:-
अमेरिकी नौसेना के उपप्रमुख (Naval Operations for Information Warfare) जोसफ ग्रैडशर ने बताया कि वीडियो असली हैं, लेकिन उसमें दिखाई दे रही रहस्मयी चीजों के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. नौसेना ने तीनों वीडियो को अज्ञात हवाई घटना (Unidentified Aerial Phenomena) की श्रेणी में रखा है. इनके बारे में सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है कि अनधिकृत या अज्ञात एयरक्राफ्ट सैन्य नियंत्रण वाले प्रशिक्षण क्षेत्र में दिखाई दिया था.
तीन वीडियो में दिखाई दे रहा है एलियन जहाज:-
एक वीडियो में छोटी सी गोली के आकार की कोई चीज दिखाई दे रही है, जो थोड़ी देर हवा में ही मंडराती रहती है. इसके बाद बहुत तेज रफ्तार से एक दिशा में उड़ जाती है. दूसरे वीडियो में इस पर नजर रखने वाले विमान के सेंसर तेजी से हवा में उड़ते अज्ञात एयरक्राफ्ट पर जम जाते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में विमान के पायलट उसकी रफ्तार देख कर चौंक जाते हैं और पूछ रहे हैं कि उन्होंने आखिर क्या देखा? तीसरे वीडियो में एक अंडाकार वस्तु रुकने से पहले समान रफ्तार में उड़ रही है. इसके बाद एक ही जगह पर गोल-गोल घूमती है.
पेंटागन ने वीडियो लीक होने की शिकायत की वीडियो को जारी करने वाले पूर्व सैन्य खुफिया अधिकारी लुइस एलजॉन्डो का दावा है कि वह 2017 में पेंटागन की यूएफओ शोध इकाई में एडवांस्ड एयरोस्पेस थ्रेट आईडेंटिफिकेशन प्रोग्राम के निदेशक थे. ये वीडियो गोपनीय नहीं हैं, लेकिन इन्हें सार्वजनिक करने की मंजूरी नहीं दी गई थी. वीडियो लीक होने के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स, द स्टार्स एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, वैज्ञानिकों, पूर्व खुफिया अधिकारियों के कंसोर्टियम और यूएफओ की जांच की मांग करने वाले सेलेब्रिटीज तक पहुंच गया.
पेंटागन (Pentagon) ने वीडियो लीक होने की शिकायत की है. उसका कहना है कि आधिकारिक वीडियो अब तक उसके पास है. इन वीडियो को सार्वजनिक करने की अनुमति नहीं थी.