Breaking

Monday, September 9, 2019

लेटेस्ट / दो पॉप-अप सेल्फी कैमरे से लैस है वीवो V17 प्रो, कंपनी का पहला फोन जिसमें मिलेंगे कुल 6 कैमरे

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो फोटोग्राफी लवर्स के लिए लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो V17 प्रो लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के इस फोन में कुल 6 कैमरे होंगे। फोन में सबसे खास रहेगा इसका डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा मोड्यूल। इसके साथ ही बैक पैनल पर चार रियर कैमरे भी होंगे, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। हाल ही में वीवो इंडिया ने इसे लेकर एक ट्वीट किया जिसमें बताया गया है कि कंपनी ने नेटजियो ट्रैवलर इंडिया के पार्टनरशिप की है। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 30 हजार रुपए तक हो सकती है।
हाल ही में टेक माइक्रो ब्लॉगर ने अपने ट्विटर अकाउंड पर इसकी वीडियो टीजर को जारी किया। टीजर में इसके डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा मोड्यूल के अलावा इसका क्वाड-रियर कैमरा सेटअप की झलक देखने को मिलती है। इसमें 32 मेगापिक्सल का डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा जो सुपर वाइड सेल्फी लेगा साथ ही इसमें 48 मेगापिक्सल का एआई बेस्ड क्वाड रियर कैमरा मिलेगा।
यह हो सकती है वीवो V17 प्रो की बेसिक स्पेसिफिकेशन:-
डिस्प्ले साइज 6.44 इंच, डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड, 1080x2440 पिक्सल, सिम टाइप डुअल नैनो सिम, ओएस एंड्रॉयड 9 पाई, प्रोसेसर ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675, रैम 8 जीबी, स्टोरेज 128 जीबी, एक्सपेंडेबल मेमोरी 256 जीबी, रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रावाइड) + 2MP (डेप्थ सेंसर) + 2MP(मैक्रो सेंसर), फ्रंट कैमरा 32MP+2MP (पॉप-अल कैमरा मोड्यूल), सेंसर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, एक्सीरेलोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप, कनेक्टिविटी जीपीएस, 4जी, ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई 802.11, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, बैटरी 4100 एमएएच विद 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।