Breaking

Sunday, October 13, 2019

नेशनल हेल्थ मिशन में निकली बंपर भर्ती, 1400 से अधिक पदों के लिए विज्ञापन जारी

न्यूज डेस्क, नेशनल हेल्थ मिशन यूपी में 1400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है। इसमें राज्य, मंडल, जिला और ब्लॉक स्तर पर विभिन्न श्रेणियों के पद शामिल हैं। डेंटल सर्जन, पोषण विशेषज्ञ, ब्लॉक एकाउंट मैनेजर, योगा विशेषज्ञ, मेडिकल ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ, स्पेशल एजुकेटर, डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर सहित दर्जनों विशेषज्ञताओं के पदों का विज्ञापन निकाला गया है। आवेदन ऑनलाइन होंगे और अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2019 तय की गई है। 
बता दें कि इसमें आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ उन्हें दी जाएगी जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं। वहीं अन्य राज्यों के उम्मीदवार को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है। योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।