Breaking

Sunday, October 13, 2019

VIDEO:- दीवान जी का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, प्रधान आरक्षक सस्पेंड

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में भले ही सरकार बदल गई हो और मुख्यमंत्री कमलनाथ भ्रष्टाचार समाप्त करने की लगातार बात कह रहे हो. इन सबके बावजूद पुलिस है कि सुधरने का नाम नही ले रही है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रधान आरक्षक एक शख्स से रुपये लेते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना का है।
टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना में मशीन के पार्ट्स वापस करने के नाम पर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक खुर्शीद खान एक युवक से 1500 रूपये की रिश्वत लेते हुये साफ दिखाई दे रहा है. पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी मिलने पर एसपी श्री अनुराग सुजानिया ने प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है. इसके साथ ही विभागीय जांच के निर्देश भी दिए हैं।