1. मिथुन चक्रवर्ती: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी का नाम योगिता बाली हैं। आपको बता दे योगिता बाली के पहले पति गायक किशोर कुमार थे। किशोर कुमार से तलाक के बाद योगिता बाली ने एक्टर मिथुन से विवाह कर लिया था।
2. समीर सोनी: टीवी जगत के जाने-माने एक्टर समीर सोनी की पत्नी का नाम नीलम कोठारी हैं। बता दे नीलम कोठारी खुद एक फेमस एक्ट्रेस रही हैं। नीलम ने समीर के साथ शादी करने से पहले अपने पहले पति रिषि सेठिया को तलाक दिया था।
3. अनुपम खेर: इस लिस्ट में अनुपम खेर का नाम जानकर आपको यकीन नहीं होगा। उनकी पत्नी किरण खेर को तो आप सभी जानते ही हैं। दोस्तों किरण खेर ने अनुपम से शादी करने से पहले अपने एक्स पति और बिजनेसमैन गौतम बेरी को तलाक दिया था।
4. गुलज़ार: 'जय हो' गाने के लिए ऑस्कर जीत चुके गुलजार साहब की पत्नी का नाम राखी है, जो खुद एक फेमस एक्ट्रेस रही हैं। राखी ने गुलजार से शादी करने से पहले अजय विश्वास को तलाक दिया था।
5. संजय दत्त: मशहूर अभिनेता संजय दत्त की पत्नी का नाम मान्यता दत्त हैं। मान्यता ने संजय के साथ शादी करने से पहले से पहले मिराज उल रहमान नामक युवक से विवाह किया था। मिराज को तलाक देने के बाद मान्यता संजय की तीसरी पत्नी बनी थी। खुद संजय मान्यता से पहले दो तलाक दे चुके थे।