नई दिल्ली: जहां आज कल स्मार्टफोन कंपनियां सस्ते में बेहतर फीचर वाले स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही हैं। वहीं, मार्केट में कुछ ऐसे भी स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं जिनकी कीमत लग्जरी करों से भी कई गुना ज्यादा है। ऐसे में हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत लाखों-करोड़ो में है।
अगर आपको कोई बोले की उसके पास एक बहुत कीमती मोबाइल फ़ोन है , तो आप उस मोबाइल का कीमत कितना समझेंगे ? तीन - चार लाख और ज्यादा से ज्यादा दस लाख , पर कभी सोचा है असल मैं दुनिया का सबसे कीमती मोबाइल फ़ोन कौनसा है ? तो इस आर्टिकल मैं हम दुनिया के सबसे कीमती मोबाइल फ़ोन के बारे मैं बात करेंगे।
दुनिया का सबसे कीमती मोबाइल फ़ोन है l ये मोबाइल फ़ोन 24 कैरट सोना से बना हुआ मोबाइल फ़ोन है l इस मोबाइल के पीछे एक गुलाबी हीरा लाग हुआ मिलता है l
ये मोबाइल फ़ोन इंडिया मैं अवेलेबल नहीं है , और इतनी कीमती होने से इसको बनाना भी बंद कर दिया गया है l इसकी कीमत करीब 344 करोड़ है।
फाइटर प्लेन, प्राइवेट जेट और फरारी कार से ज्यादा थी कीमत:-
इसकी कीमत 60 मिलियन डॉलर है यानी करीब 300 करोड़ रुपए। इसके अलावा, एक प्राइवेट जेट भी इस रेंज से कम में आ जाएगा। विजय माल्या का प्राइवेट जेट Airbus ACJ 319 40 मिलियन डॉलर का था।
मोबाइल किसने बनाया-
अमेरिकी लग्जरी ब्रैंड फैल्कॉन अपने प्रीमियम गैजेट्स के लिए फेमस है। इस कंपनी ने 3 लाख डॉलर के हेडफोन्स से लेकर कई लग्जरी गैजेट्स बनाए हैं। ये कंपनी की ‘Bespoke” सीरीज का हिस्सा था।