Breaking

Tuesday, October 22, 2019

दर्दनाक है इस फिल्मी हीरो की कहानी, जन्मदिन पर मां-बहन को गोली मार पिता ने खुद को उड़ा लिया था

एंटरटेनमेंट डेस्क। कैसा हो कि आपके जन्मदिन पर ही आपके माता-पिता और बहन की एक साथ मौत हो जाए। ये सोच कर भी रूह कांप जाती है। सोचिए ऐसी घटना जिसकी जिंदगी में घटी होगी वो खुद को कितना अभागा समझता होगा। ये एक एक्टर की सच्ची कहानी है। फिल्म 'बेखुदी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले कमल सदाना को शायद आप भूल चुके होंगे। 21 अक्टूबर 1970 को जन्मे इस एक्टर का आज जन्मदिन है। आज हम कमल के बारे में ऐसे किस्से बताएंगे जिससे आपके जहन उनकी फिल्मों की यादें एक बार फिर ताजा हो जाएंगी। कमल की 'बेखुदी' साल 1992 मे आई थी। इस फिल्म में उनके साथ काजोल ने काम किया था। अब कमल 49 साल के हो चुके हैं और उनकी फिल्मों की यादें धुंधली हो गई हैं। उन्हें अभिनय छोड़े जमाना बीत गया। कुछ समय पहले कमल ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली फिल्म के किस्से को शेयर किया था। कमल ने बताया, 'इस फिल्म के सीन में मैं काजोल के भाई को मारता हूं। इस बात से गुस्सा होकर काजोल को मुझे मारना होता है।'कमल ने आगे कहा, 'ये सीन एक बार में सही नहीं होता और इसके लिए डायरेक्टर 10 रीटेक लेते हैं। काजोल के थप्पड़ खा-खाकर मेरा चेहरा तरबूज की तरह लाल हो गया था।' जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन इसके बाद कमल ने फिल्म 'रंग' में काम किया था। फिल्म रंग ने बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म से कमल का करियर चमक उठा लेकिन बाद की फिल्मों में उनका ग्राफ गिरता चला गया। इस वजह से कमल बतौर हीरो खुद को स्टैबलिश नहीं कर पाए। कमल की पर्सनल लाइफ काफी दुख भरी रही। कमल के 20वें जन्मदिन पर उनके पिता बृज सदाना ने उनकी मां और बहन को गोली मार दी थी।कमल सदाना की मां सइदा खान और पिता बृज सदाना के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। कमल के बर्थडे पर भी ऐसा ही हुआ। शराब के नशे में गुस्से से भरे बृज सदाना ने अपनी लासेंसी बंदूक से पहले अपनी वाइफ और फिर बेटी को गोली मारी। दोनों की उसी जगह पर मौत हो गई। इसके बाद बृज सदाना ने अपने आप को भी शूट कर लिया था।ये सब कमल की आंखों के सामने हुआ जिससे उनके दिमाग पर गहरा असर पड़ा था। इसके बाद कमल की काउसलिंग की गई थी। हैरत की बात ये थी कि कमल को आज तक नहीं पता चला कि उनके पिता ने गोली क्यों चलाई थी। एक इंटरव्यू में कमल ने बताया था कि कभी सैफ अली खान से उनकी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। कमल ने बताया, 'सैफ के पिता मंसूर अली खान के निधन पर उन्होंने मुझे पगड़ी सेरेमनी के लिए बुलाया था लेकिन उसने अपनी शादी में नहीं बुलाया था।' कमल अभी भी सोहा अली खान के टच में हैं। कमल सदाना अब फिल्में डायरेक्टर करते हैं। कमल का कहना है कि वो एक्टिंग छोड़कर खुश हैं।