राजस्थान, चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करता रहा. उस युवक ने युवती को अपनी हवस का शिकार तो बना लिया लेकिन जब शादी की बात आई तो उसे दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया. रतनगढ़ के वार्ड नंबर 32 की रहने वाली इस 20 वर्षीया युवती के इस प्रेम- प्रसंग की जानकारी मिलने के बाद युवती के घर वालों ने भी उससे किनारा कर लिया. वह युवती मंगलवार की रात से ही आरोपी युवक के घर के बाहर बैठी है. युवती ने बताया कि अब उसे आत्महत्या के अलावा और कुछ नहीं सूझ रहा है.
मंदिर जाने के दौरान हुई थी महेंद्र नाम के युवक से मुलाकात:-
घटना के अनुसार, युवती रतनगढ़ के एक मंदिर में पूजा करने जाती थी. इसी दौरान उसकी महेंद्र नाम के युवक से जान-पहचान हुई थी. महेंद्र उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. अब महेंद्र और उसके परिजनों ने युवती से किनारा कर लिया.
दुष्कर्म पीड़िता ने सुनाई आपबीती. कहा- अब कहां जाऊं:-
इस वजह से वह युवती सड़क पर रहने के लिए मजबूर है. युवती ने रतनगढ़ थाने में करीब 15 दिन पहले अपने साथ हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर महेंद्र के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करा दी है लेकिन पुलिस ने अभी तक महेंद्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.