Breaking

Wednesday, October 23, 2019

दिनदहाड़े बैंक में घुसकर बदमाशों ने गैस एजेंसी कर्मचारी को गोली मारी, 4.5 लाख लूटकर भागे

ग्वालियर। बदमाशों के हौंसले किस कदर बुलंद है, इसकी बानगी ग्वालियर में देखने को मिली। यहां दिनदहाड़े दो बदमाशों ने गैस एजेंसी के मुनीम को बैंक के भीतर गोली मारकर साढ़े 4 लाख रुपए लूट लिए। ये वारदात आयकर विभाग के ऑफिस के सामने सिटी सेंटर में हुई। यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच है। जहां आज सुबह पीतांबरा गैस एजेंसी के मुनीम वासुदेव शर्मा कैश जमा कराने पहुंचे थे। पहले से घात लगाकर बैठे बदमाश उनके पीछे-पीछे बैंक में दाखिल हुए और उनकी पीठ में दो गोली मारी। गोली लगते ही मुनीम जमीन पर गिए गए। इसके बाद बदमाश उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। फिलहाल घायल को जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि आज सुबह गैस एजेंसी के मुनीम वासुदेव शर्मा माधवनगर ऑफिस से कैश जमा कराने के लिए बैंक पहुंचे थे और ये वारदात हो गई। जिस वक्त बैंक के भीतर ये गोलीकांड हुआ, उस वक्त अंदर गार्ड भी मौजूद थे। लेकिन वो जब तक कुछ करते। उससे पहले ही बदमाश कैश लूटकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।