Breaking

Friday, October 25, 2019

इस गांव में 'भूत' से परेशान हैं लोग, पता बताने वाले को कलेक्ट साहब देंगे 50 हजार का इनाम

ओडिशा. भूत होता है क्या...? अगर होता है तो क्या किसी ने कभी भूत को देखा है. भूतों को लेकर लोगों के बीच हमेशा से ही अंधविश्वास रहा है. ऐसे ही लोगों को अंधविश्वास और डायन प्रथा से उबारने के लिए ओडिशा (गंजम) के कलेक्टर ने एक रोचक पहल की है. इस पलह के तहत भूतों का अस्तित्व साबित करने वाले को कलेक्टर ने 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
गंजम के कलेक्टर विजय अमृत कुलंगे ने कहा- 'मैं मानता हूं कि भूत का अस्तित्व नहीं होता. अगर कोई शख्स भूत का अस्तित्व साबित कर देता है या किसी भी तरह के अंधविश्वास को जायज ठहरा सके, तो मैं उसे 50 हजार रुपये इनाम दूंगा.' हाल में ही गंजम जिले में जादू-टोने की दो घटनाएं सामने आने के बाद कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए हैं. बताया जाता है गंजम जिले के गोपापुर गांव के लोगों में भूत को लेकर अंधविश्वास काफी बढ़ गया है. हाल में ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिसमें जादू-टोने के संदेह में 6 लोगों के दांत तक तोड़ दिए गए थे.
भूत के अंधविश्वास के चलते लोगों को खतरनाक पदार्थ खाने को मजबूर किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि ग्रामीणों में भूत को लेकर इस तरह का खौफ बन चुका है कि वह गांवों में रहने को तैयार नहीं हैं और वहां से पलायन कर रहे हैं.
कलेक्टर विजय कुलंगे ने कहा, लोगों को समझना चाहिए कि जादू-टोने से न तो कोई बीमार होता है और न ही कोई बीमारी ठीक की जा सकती है. अगर किसी को लगता है वह बीमार है तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. लोग जादू-टोने का हल झाड़-फूक को मानते हैं, जबकि इसे अंधविश्वास कहा जा सकता है.