गुना/कुंभराज:- जिले के कुंभराज थाना अंतर्गत किशनपुरा गांव में तेरहवीं का भोजन खाने से 32 लोग उल्टी-दस्त के शिकार हुए। और आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किए गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुंभराज थाना अंतर्गत किशनपुरा-लक्षमणपुरा गांव में तेरवी का कार्यक्रम रघुनाथ के यहां चल रहा था। बताया जाता है कि रघुनाथ की घरवाली श्रीमती पाना बाई का कुछ दिन पूर्व देहांत हुआ था। और पाना बाई की तेरहवीं के कार्यक्रम में गांव सहित आसपास के लोगों को भोजन के लिए बुलाया गया था। जैसे ही दोपहर में भोजन शुरू हुआ और लोग खाने के लिए बैठे खाना खाने के 1 से डेढ़ घंटे बाद लोगों को उल्टी और दस्त लगना शुरू हो गए। जैसे ही गांव के लोगों ने डायल 100 को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और चार-पांच एंबुलेंस का इंतजाम कर सभी बीमार लोगों को कुंभराज में भर्ती कराया गया। कुछ लोग कुंभराज में भर्ती हुए, 6-7 लोग जो ज्यादा गंभीर थे उनको गुना रेफर किया गया। वर्तमान में उनका इलाज जारी है। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। और जांच की जा रही कि आखिर भोजन में ऐसा क्या था जिससे लोग बीमार हुए।