Breaking

Saturday, October 26, 2019

लीवर कमजोर होने पर शरीर देता है ये 6 संकेत, भूलकर भी नहीं करें नजरअंदाज

हेल्थ डेस्क। लीवर हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। लेकिन आजकल की गलत जीवनशैली और गलत खानपान की वजह से लोगों को ह्रदय और किडनी के बाद लीवर की बीमारी सबसे ज्यादा हो रही है। इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 19 अप्रैल को वर्ल्ड लीवर डे मनाते हैं। लीवर हमारे शरीर के बहुत से महत्वपूर्ण कार्यों में सहायता करता है। जब लीवर खराब होने या कम काम करने लगता है तो शरीर इसके संकेत दे देता है। आइए जान लेते हैं। लीवर कमजोर होने पर शरीर देता है ये 6 संकेत, जान ले वरना पछताना पड़ेगा।
1. त्वचा पर नीली रेखाएं बनाना
त्वचा पर मकड़ी के जाल जैसी नीली रेखाएं दिखाई देना लीवर खराब होने का संकेत है। शरीर में ओएस्ट्रोजन की मात्रा बढ़ने से त्वचा पर नीली रेखाएं दिखाई देती है।
2. चेहरे पर दाग-धब्बे होना
चेहरे पर भूरे या काले रंग के दाग-धब्बे और मुंहासे होना लीवर खराब होने का संकेत हो सकता है। जब लीवर कम काम करने लगता है तो शरीर में ओएस्ट्रोजन की मात्रा बढ़ जाती है। इस वजह से टायरोनेज तत्व भी बढ़ जाता है। और चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं।
3. सांसो में बदबू
सांसों से या मुंह से हमेशा बदबू आना लीवर कम काम करने का या खराब होने का संकेत हो सकता है। लीवर में सिरोसिस की समस्या होने पर खून में मौजूद डाई मिथाइलसल्फेट की वजह से मुंह से बदबू आने लगती है।
4. स्किन में खुजली
स्किन में खाज-खुजली को लोग सामान्य मानकर अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन स्किन में खाज-खुजली होना लीवर के खराब होने का संकेत भी हो सकता है। लीवर में बनने वाला बाइल जूस जब खून में घुलने लगता है तो त्वचा के नीचे जम जाता है। और खाज खुजली शुरू हो जाती है।
5. चोट लगने से लगातार खून बहना
अगर आपके शरीर के किसी अंग पर चोट लगने से खून लगातार बहता रहता है तो इसका मतलब आपका लीवर कमजोर है। या लीवर खराब हो सकता है। ऐसे संकेत दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
6. हथेलियां लाल होना
अगर आपकी हथेलियों में जलन और खुजली हो रही है और हथेलियां लाल हो गई है तो यह आपके लीवर के खराब होने का संकेत भी हो सकता है।