Breaking

Thursday, December 12, 2019

पूर्व आईएएस अधिकारी की बहू ने दर्ज कराया अपने शराबी पति के खिलाफ मुक़दमा, 7 साल से हो रहा था अत्याचार

लखनऊ, (उत्तरप्रदेश)। राजधानी के पॉश इलाके गोमतीनगर में महिला पर ज़ुल्म के दास्तान की एक नई घटना सामने आई है जिसमें महिला पर उसका शराबी पति 7 साल से अत्याचार कर रहा था। पति शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी की रोज बेरहमी से पिटाई करता था यह सारी घटना देखकर उसके दो मासूम बच्चे दहल जाते थे, और यह सब एक पूर्व आईएएस के सामने होता था। महिला ने इससे पहले भी पुलिस में मुकदमा लिखाने की कई बार कोशिश की थी किंतु महिला के ससुर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी होने की वजह से अपना दबाव बनाकर हर बार अपने बेटे को मुकदमे से बचा ले जाते थे।  पूरा मामला लखनऊ के वीआईपी कहे जाने वाले गोमतीनगर थाना क्षेत्र का है जहाँ पर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हरि प्रसाद सिंह के बेटे अनिल सिंह के साथ ब्याह कर गयी अनुराधा सिंह अपने ऊपर हुए जुल्म की दास्तान बताते हुए कहती हैं कि 7 सालो से मेरे पति मेरे ऊपर ज़ुल्म ढा रहे हैं शराब के नशे में धुत हो कर वह हर रोज़ वह मुझे मरते पीटते हैं मेरे सास ससुर भी मेरा साथ नही देते है उल्टा मुझे ही गलत कहते हैं। अनुराधा के पति पीजीआई के पास ग्रीन पार्क नाम से एक गेस्ट हाऊस चलाते हैं। पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी अनुराधा सिंह ने बुधवार को अपने पति के खिलाफ थाना गोमतीनगर में मुकदमा दर्ज करा दिया है जिसके बाद थाना गोमतीनगर की पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। आपको बताते चलें कि गोमती नगर के विपुल खंड क्षेत्र में 7 साल से रह रही बहू ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पूर्व आईएएस एचपी सिंह के पुत्र अनिल सिंह के खिलाफ मारपीट और दहेज का मुकदमा दर्ज कराया। रोज पति के ज़ुल्म की हुई शिकार महिला के सब्र का बांध टूटने के बाद महिला ने गोमतीनगर थाने में पुलिस से गुहार लगाई लेकिन मामला पूर्व आईएएस से जुड़ा होने की वजह से पुलिस कहीं ना कहीं दबाव में नजर आ रही थी वहीं शाम 6:00 बजे से बच्चों और मां के साथ बैठी बहू ने हार नहीं मानी 6 घंटा थाने पर बैठने के बाद बहू ने अपने ही पति के खिलाफ गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस का ही सहारा लेकर अपने ससुराल से अपना जरूरी सामान लेकर मायके चली गई। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद किस तरह से इस पूरे मामले पर कार्रवाई करती है या फिर पूर्व आईएएस की पहुंच के आगे राजधानी पुलिस बेबस नजर आती है।