मुंबई. बॉलीवुड में बनते-बिगड़ते रिश्तों की कहानी तो अकसर ही सुनने को मिल जाती है. कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो टूट जाते हैं लेकिन फिर भी उनमें संजीदगी बनी रहती है. कुछ ऐसा ही रिश्ता है अभिनेता सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह का. दोनों का तलाक 2004 में हुआ था. वहीं, सैफ ने करीना कपूर से 2014 से शादी को तो हर कोई उनकी एक्स वाइफ अमृता का रिएक्शन जानना चाहता था. हाल ही में सारा अली खान ने खुलासा किया है कि सैफ-करीना की शादी की खबर सुनकर अमृता ने कैसा रिएक्शन दिया था.
हाल ही में सारा ने हैलो मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस फोटोशूट के बाद मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सारा ने अपनी फैमिली से जुड़े कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया जब सैफ और करीना की शादी की खबर आई तो मां अमृता का क्या रिएक्शन था. सारा ने बताया, 'जब मेरे पापा करीना से शादी करने जा रहे थे तो मुझे अच्छे से याद है कि मैं अपनी मम्मी के साथ लॉकर के पास गई और वहां से जूलरी निकालने लगी. मैंने अपनी मां से पूछा कि मुझे कौन सा झुमका पहनना चाहिए?
सैफ-करीना की शादी पर एक्साइटेड थीं अमृता सिंह:-
सारा ने आगे बताया कि 'मेरी मां ने संदीप और अबु को बुलाया और कहा कि सैफ शादी करने जा रहे हैं और मैं चाहती हूं कि सारा सबसे सुंदर लहंगा पहने'. सारा ने बताया कि इस शादी पर उनकी मां भी काफी एक्साइटेड थीं. बता दें कि शादी के कुछ सालों बाद ही सैफ-अमृता अलग हो गए थे. सारा कई इंटरव्यू में करीना कपूर के साथ अपने रिश्ते पर भी बात कर चुकी हैं. इन दोनों के बीच शानदार रिश्ता है और दोनों एक-दूसरे की दोस्त भी हैं.
शादी के कुछ सालों में ही अलग हो गए थे सैफ-अमृता:-
बात करें वर्क फ्रंट की तो सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में सारा के साथ अभिनेता वरुण धवन नजर आने वाले हैं. ये फिल्म करिश्मा कपूर और गोविंदा की 'कुली नंबर 1' का रीमेक है. इस रीमेक में सारा और वरुण की फ्रेश जोड़ी कितना धमाल मचा पाएगी ये देखना दिलचस्प होगा.

