Breaking

Friday, October 4, 2019

अनियंत्रित होकर बस नदी में गिरी, 7 यात्रियों की मौत, 19 घायल

रायसेन. मध्य प्रदेश के रायसेन ज़िले में अल सुबह हुए बस हादसे में 7 यात्रियों की मौत और दर्जनों यात्री घायल हो गए. मृतकों में दो साल का बच्चा और उसका पिता शामिल हैं.  यात्रियों से खचाखच भरी बस एक पुल पर अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी. पुल पर रेलिंग नहीं थी.
पुल पर गड्ढे में फंस गई थी बस:-
मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर से छतरपुर जा रही बस दरगाह के पास रीछन नदी के पुल पर गड्ढे में फंस गई और अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट नीचे जा गिरी. हादसे में 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार सभी लोग चोटिल हो गए हैं. इनमें गंभीर रूप से घायल हुए 7 यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं 2 के लापता होने की भी खबर है. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जिस वक्त ये हादसा हुआ रायसेन ज़िला अस्पताल में ड्यूटी पर एक डॉक्टर मौजूद था. इसलिए समय पर इलाज मिलने में दिक्कत हुई.  ख़बर मिलते ही होशंगाबाद आईजी आशुतोष राय मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण किया.

मृतकों के नाम:-
1- रवि बंसल जिला छतरपुर, 2- सागर बाई रायसेन, 3- अनवर खान सागर, 4- उजेफा खान बेगमगंज 5- दीपक बंसल उम्र 2 साल, 6- दो अज्ञात
पीड़ितों-आश्रितों को मदद:-
बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों को सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंज़ूर की गयी है. रेडक्रॉस ने 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता फौरन प्रदान की गई है. गंभीर रूप से घायलों को 7500-7500 रूपए और घायलों को तात्कालिक रूप से 5-5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गयी है.