Breaking

Tuesday, October 22, 2019

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को दी ऐसी खौफनाक मौत

नई दिल्ली। एक महिला ने साजिश रचकर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पति को एक निर्माणाधीन मकान की साइट की चौथी मंजिल पर ले जाकर पहले शराब पिलाई। इसके बाद बड़ी ही बेरहमी से दोनों ने मिलकर पति को ऐसी मौत दी जिसे सुनकर भी रूह कांप जाए। गौरतलब है कि दोनों आरोपियों ने शराब पिलाने के बाद पति को 45 फीट ऊंची छत से लिफ्ट की शॉफ्ट में फेंक दिया। पटेल नगर इलाके में हुई वारदात को स्थानीय पुलिस ने स्पेशल स्टाफ की मदद से महज 24 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने इस संबंध में मृतक दयाराम (42) की पत्नी अनीता (30) और उसके प्रेमी अर्जुन मंडल (32) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दयाराम का मोबाइल, खून से सनी चप्पल व कपड़े और दोनों आरोपियों के मोबाइल बरामद कर लिए हैं। अनीता ने खुलासा किया है कि उसने पति को रास्ते से हटाने के लिए वारदात को अंजाम दिया। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि 17 अक्तूबर को ईस्ट पटेल नगर के एक निर्माणाधीन मकान में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव लिफ्ट की शॉफ्ट में मिला था। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मृतक के पास से एक टिफन बॉक्स, मफलर और मोबाइल की एक बैट्री बरामद हुई। मकान की छत से शराब की बोतल, गिलास और खाने-पीने का सामान बरामद हुआ।पटेल नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। स्थानीय पुलिस के अलावा एसीपी नरेश कुमार, इंस्पेक्टर ललित कुमार और एसआई संदीप गोधारा की टीम ने जांच शुरू की। मृतक के एक बैग से पुलिस को एक पर्ची बरामद हुई, जिसमें तीन मोबाइल नंबर मिले। एक नंबर पर कॉल कर छेनू नामक शख्स को साइट पर बुलाकर मृतक की पहचान करवाई गई। मृतक की पहचान आनंद पर्वत निवासी दयाराम के रूप में हुई। दयाराम राज मिस्त्री था, जबकि उसकी पत्नी अनीता घरों में सफाई का काम करती थी। पुलिस ने अनीता से पूछताछ की, तो पुलिस को कुछ संदेह हुआ। पूछताछ करने पर पुलिस का शक यकीन में बदल गया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि अनीता के अर्जुन मंडल नामक युवक से पिछले करीब तीन साल से अवैध संबंध हैं। दोनों पिछले कई महीनों से दयाराम की हत्या की साजिश रच रहे थे। 16 अक्तूबर की शाम को अनीता व अर्जुन ने साइट पर बुलाकर दयाराम की हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों वहां से अपने-अपने घर चले गए। पुलिस ने अनीता से पूछताछ के बाद आरोपी अर्जुन मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे पकड़े गए दोनों आरोपी:-
पूछताछ में अनीता के बयानों पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने अनीता के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई तो एक नंबर से अनीता की लगातार बातचीत हो रही थी। दूसरी ओर आखिरी बार मृतक की बात भी उसी नंबर से हुई थी। इसके अलावा पुलिस ने अनीता व संदिग्ध नंबर की 16 अक्तूबर शाम 6.30 से 6.40 बजे की लोकेशन चेक की, तो वह एक ही जगह की मिली। अनीता से उस नंबर के बारे में पूछताछ की गई, तो उसने कहा कि ये नंबर उसके भाई का है। पुलिस ने नंबर के मालिक अर्जुन मंडल को बुलाया और उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।