Breaking

Sunday, October 6, 2019

मौलाना ने तंत्र-मंत्र की आड़ में महिला सिपाही से कई बार किया रेप, लाखो रुपये भी ऐंठे

बागपत, यूपी। महिला पुलिस कॉन्स्टेबल से रेप के आरोपी मौलाना ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. शनिवार को मीडिया के सामने आरोपी मौलाना ने कहा कि उसने महिला कॉन्स्टेबल के साथ कई बार रेप किया है. जिसके बाद पुलिस ने मौलना को जेल भेज दिया. साथ ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. महिला कॉन्स्टेबल द्वारा रेप का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने मौलाना जुबेर को गिरफ्तार कर लिया था. शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
बागपत में एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ रेप का मामला सामने आया था. महिला कॉन्स्टेबल का आरोप था कि मौलाना ने उसके साथ रेप किया है. पीड़िता का ये भी आरोप था कि मौलाना ने इलाज के नाम पर उसके साथ 14 महीने तक रेप किया. उसने बागपत थाने में अपने साथ रेप की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया था.
कॉन्स्टेबल के बेटे का हुआ था एक्सीडेंट:-
महिला के मुताबिक, कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में उसके बेटे को गंभीर चोट आई थी. लेकिन इलाज के बाद भी वो ठीक नहीं हो पा रहा था. इसके बाद उसे किसी ने इलाज के लिए मौलाना के पास जाने की सलाह दी. तब वो मोमिन मस्जिद के मौलाना के पास गई भी. मौलाना ने उसे घर में भूत की बात कहकर अंधविश्वास पर भरोसा दिला दिया और इलाज के नाम पर लगातार उसका यौन शोषण करता रहा.
यह है मामला:-
बेटे के उपचार के लिए वह 30 जुलाई 18 को शहर की मोमीन मस्जिद के मौलाना जुबैर के पास पहुंची। आरोप है कि, मौलाना ने पीड़िता को उसके बेटे के अंदर जिन होने का हवाला देकर उसे रात के समय करीब 10.30 बजे अकेला अपने पास बुलाया।
वह पहुंची तो सामने दर्पण रखकर खुद को जिन के भेष में बताते हुए महिला हेड कांस्टेबल से कपड़े उतरवा लिए और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। जिन्न भागने तक आगे भी ऐसा करने के लिए कहा। न मानने पर बेटे की मौत के लिए डराता रहा।
आरोप है कि करीब एक वर्ष दुष्कर्म का सिलसिला चलता रहा। मौलाना अभी भी महिला हेड कांस्टेबल पर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। वह उसे घर आकर भी परेशान करने लगा। जिससे पीड़िता मानसिक रूप से परेशान रहने लगी।
हालत में कोई सुधार नहीं हुआ:-
महिला का कहना है कि इतना सब करने के बाद भी उसके बेटे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. ऐसे में उसे मौलाना पर शक हुआ. महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया.