Breaking

Tuesday, October 15, 2019

सपने में हुई मौत देख हमारी नींद क्यों खुल जाती है, जाने क्या है इसके पीछे का रहस्य

स्पेशल। हम सभी सपने देखते हैं, सपने कई तरह के होते हैं। कुछ सपने डरावने होते हैं, तो कुछ सपने बेहद ही मनमोहक होते हैं। सपने हमें रात के वक्त दिखाई देते हैं जब हम गहरी नींद में सोते हैं। पर क्या आपको पता है कि जब सपने में हम मरते हैं तो हमारी नींद तुरंत क्यों खुल जाती है।
इसके पीछे का कारण बेहद ही रोचक एवं मजेदार है। हमारा दिमाग हम सभी को वही चीजें दिखा सकता है जिनके बारे में हम जानते हो या जिन्हें हम देख चुके हो लेकिन हमारा दिमाग यह नहीं जानता की मौत होने के बाद हम कहां होंगे या हमारे साथ क्या होगा इसीलिए हमारा दिमाग हमारे शरीर को उठने पर मजबूर कर देता है। क्योंकि मौत के बाद का कुछ भी दिमाग सपने में नहीं दिखा सकता।
हालांकि कभी-कभी ऐसा हो भी सकता है कि सपने में हम मरने के बाद का भी कुछ देख सकें लेकिन वह सब फिल्मों या फिर किताबों में पढ़ी हुई बातों से ही बना हुआ होता है क्योंकि हमारा दिमाग हमें कभी भी वह चीज नहीं दिखाएगा जो हमसे बिल्कुल अनजान हो। इंसानी दिमाग एक बेहद ही जटिल संरचना है यह बहुत अजीब तरीके से काम करता है।