Breaking

Monday, October 21, 2019

पुरानी रंजिश के चलते युवक पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला, पेचकस से आँख फोड़ी, हालात गंभीर

दतिया, (मध्यप्रदेश):- जिले के उनाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की सुबह शौच के लिए जा रहे एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते दूसरे युवक ने अकेले का फायदा उठाकर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया जिससे युवक वही गिर पड़ा लेकिन  आरोपी का मन फिर भी नहीं भरा तो उसने पेचकस से युवक की आंखों पर भी घुसेड़ दिया गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन डायल 100 की मदत से जिला अस्पताल में लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर में घायल को भर्ती कर इलाज शुरू किया युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने झाँसी मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया फिलहाल पुलिस को इस घटना की जानकारी नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुष्पेंद्र कुशवाहा पुत्र कल्लू कुशवाहा सोमवार की सुबह शौच के लिए जा रहा था उसी वक्त पुरानी रंजिश के चलते पवन कुशवाह को पुष्पेंद्र कुशवाहा अकेला मिल गया मौके का फायदा उठाकर पवन कुशवाह ने पुष्पेंद्र कुशवाह पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया पुष्पेंद्र कुशवाहा के घायल होने की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी वह तत्काल पुष्पेंद्र को जिला अस्पताल लेकर पहुँचे मीडिया के समक्ष घायल पुष्पेंद्र के भाई संजय ने बताया कि पवन कुशवाह से पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसके चलते आज मौका पाकर उसने पुष्पेंद्र को अकेला देख हमला कर दिया।