मध्यप्रदेश/दतिया/गोराघाट:- दतिया जिले के थाना गोराघाट निवासी दीनदयाल साहू अपनी फसल गोराघाट से डबरा बेचने जा रहा था। तभी सिविल ड्रेस में थाने के सामने बैठे पुलिस कर्मीयों ने गाड़ी निकलने के एवज में पाँच सौ रुपये की मांग की जब फरियादी किसान ने रुपये देने से इंकार कर दिया तो गुस्साए पुलिस कर्मियों ने किसान दीपक साहू, रामू साहू, सुनील साहू, दीनदयाल साहू व भूरी साहू पत्नी दीनदयाल की थाने में लेजाकर की मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत लेकर कूटे-पिटे किसान पुलिस अधीक्षक के बंगले पर शिकायत करने पहुँचे लेकिन वहां भी उनकी सुनवाई करने वाला कोई नही मिला बल्कि वहां पुलिस अधीक्षक बंगले पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने गरीब किसानों को जबरन उठा कर कोतवली ले गए। पुलिस अधीक्षक के असंवेदनशील रवैये के चलते बंगले पर हुई किसानों पर जबरिया कारवाही चर्चा का वायस बनी हुई है।