मुंबई. शिवसेना के सांसद ओम राजे निंबालकर पर बुधवार को जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि शिवसेना सांसद उस्मानाबाद क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में थे तभी एक युवक ने चाकू से उन पर हमला कर दिया. चाकू निंबालकर के हाथ में घुस गया जिससे वह गंभीर तौर पर घायल हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. हमला करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरा हो गया है.
अचानक आया और फिर भीड़ में गायब:-
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रैली के दौरान व्यक्ति निंबालकर से हाथ मिलाने के बहाने एक समूह के साथ उनके पास पहुंचा था. निंबालकर उस्मानाबाद लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने बताया कि सांसद का अभिवादन करते समय व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला किया और फौरन वहां से फरार हो गया. निंबालकर के हाथ में चोट आई है.
गौरतलब है कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कलंबोली के पास तीन जून, 2006 को लोकसभा सांसद के पिता की उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उनके पिता कांग्रेस नेता थे. पूर्व लोकसभा सांसद पद्मसिंह पाटिल इस मामले में मुख्य आरोपी हैं.