टेक नॉलेज। अगर आपने अभी तक अपना अपडेट नहीं किया है तो अब कर लीजिए क्योंकि सिक्युरिटी रिसर्चर ने एक बग का पता लगाया है जो कि आपके फोन में उपस्थित फोटोज़, मैसेज व वीडियोज़ को चुरा लेता है।
ऐसा करने के लिए आपको एक इनफेक्टेड जीआईएफ फाइल (GIF File) भेजी जाती है व उसी के ज़रिए हैकर्स आपके डेटा का ऐक्सेस पा लेते हैं। द नेक्स्ट वेब (The Next Web, TNW) में छपी समाचार के मुताबिक सिक्योरिटी रिसर्चर Awakened ने इसकी जानकारी देते हुए बोला कि यह खतरा डबल-फ्री बग (Double-Free Bug) के कारण है।
WhatsApp ने कहा, नहीं है कोई खतरा:-
हालांकि, वॉट्सऐप ने इस पर बोला है कि इसे पिछले महीने ही फिक्स कर लिया गया था इसलिए यूज़र्स को परेशान होने के ज़रूरत नहीं है। साथ ही एक बयान में यह भी बोला गया कि किसी भी यूज़र की प्रिवेसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके बावजूद लोगों को वॉट्सऐप को अपडेट करने को बोला गया है।
पुराने एंड्रॉयड वर्ज़न को है खतरा:-
रिपोर्ट के मुताबिक यह बग वॉट्सऐप के गैलेरी व्यू में छिपा रहता था व इसकी मदद से हैकर उपभोक्ता के फोन में उपस्थित फोटो, वीडियो व GIF को प्रीव्यू करते थे। रिसर्चर्स ने बताया कि यह बग वॉट्सऐप के वर्जन 2.19.230 तक बिल्कुल ठीक ढंग से कार्य कर रहा था, लेकिन वॉट्सऐप के वर्जन 2.19.244 अपडेट के साथ कंपनी ने इसे फिक्स कर दिया। इतना ही नहीं, यह बग ऐंड्रॉयड 8.1 व ऐंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी बड़ा खतरा बना हुआ था। वहीं, ऐंड्रॉयड 8.0 व उससे नीचे के वर्जन इस बग से सुरक्षित थे। पुराने वर्ज़न में डबल-फ्री बग अभी भी ऐक्टिव होने कि सम्भावना है।
