Breaking

Friday, October 4, 2019

नकल निकालने के एवज में किसान से रिश्वत लेते बाबू का वीडियो वायरल होने से तहसील में हड़कंप

जबलपुर. प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार रोकने को लेकर अनेक दावे कर रही है. गरीब किसान एवं आम नागरिकों के खेती किसानी के मामले, नकल फौती एवं राजस्व जैसे मामलों को लेकर कलेक्टर एसडीएम जनसुनवाई लगाकर तुरंत निपटाने के निर्देश जारी कर रहे हैं, जिससे किसानों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें. लेकिन कुछ अफसर बिना पैसे लिए काम ही नहीं कर रहे. ताजा उदाहरण पाटन तहसील में नकल विभाग में देखने को मिला जहां एक बाबू नकल निकालने के एवज में एक किसान से 800 रुपये की रिश्वत लेते दिखाई दे रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
पैसे देते हुए किसान ने बनाया वीडियो:-
जबलपुर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है और लोगों का आरोप है कि कर्मचारी छोटे-छोटे कामों के लिए भी हितग्राहियों से अवैध वसूली कर रहे हैं. जबलपुर की पाटन तहसील में नारायण राजपूत नामक एक किसान अपने खेतों की नकल निकलवाने के लिए कई दिनों से तहसीली के चक्कर काट रहा था. एसडीएम कक्ष के बगल में बैठने वाले खंड लेखक बाबू राकेश बैरागी ने व्यस्तता बताते हुए किसान को बाद में आने कहा लेकिन जब किसान ने उन्हें नकल की जरूरत बताई तो उन्होंने उससे 800 रूपए रिश्वत की मांग की जिसके बाद किसान ने उन्हें पैसे दिए लेकिन साथ में मौजूद एक शख्स ने इस पूरी करतूत को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.
रिश्वतखोर बाबू पर होगी कार्रवाई:-
बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद पाटन तहसील सहित सभी दफ्तरों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं यह वीडियो जिला कलेक्टर के पास भी पहुंच चुका है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है. इस मामले में कार्रवाई न केवल सरकार का पक्ष मज़बूत करेगी बल्कि किसानों और नागरिकों में ये बात भी स्थापित होगी कि ऐसे कर्मचारियों पर सरकार किसी तरह की दया नहीं दिखाने वाली.