अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक वकील के हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वकील का एक शख्स की पत्नी से अवैध संबंध था. पति को जब इस बात की खबर हुई तो उसने 45 साल के वकील की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. हत्या का साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपी ने वकील की लाश को घर से पास ही दफन कर दिया था. आस-पास के ग्रामीणों ने जब खून के छींटे देखे तो पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन खोदकर वकील की लाश बाहर निकाली. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
पत्नी से अवैध संबंध का आरोप:-
पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोरजा का है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक वकील की हत्या कर शव को दफनाने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, पत्नी से अवैध संबंध के शक में गांव के ही व्यक्ति ने टांगी से वारकर वकील की हत्या कर दी थी. साक्ष्य छिपाने के लिए शव को अपने घर के पास दफना दिया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ में हुआ खुलासा:-
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ग्राम कोरजा में 45 साल के वकील राजवाड़े की लाश मिली थी. वो बीते 19 अक्टूबर से घर से लापता था. इसी बीच गांव के राजेश राजवाड़े के घर की बाड़ी में ताजी मिट्टी तथा घर में कथित रूप से खून के छींटे देख परिजन और ग्रामीणों को संदेह हुआ था. इसके आधार पर पुलिस को सूचना दी गई थी. एसडीओपी चंचल तिवारी के नेतृत्व में कार्यपालिक दंडाधिकारी से अनुमति लेकर संदिग्ध स्थल को खोदवाकर शव निकाला गया.
संदेह के आधार पर पुलिस ने राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. लखनपुर पुलिस ने बताया कि 19 अक्टूबर को आरोपी ने वकील राजवाड़े को उसके घर से बाहर निकलते देखा. तो उसे शक हुआ कि वकील का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है. जब रात्रि में वकील आरोपी के घर से निकल रहा था तो दरवाजा खोलते समय आरोपित की नींद खुल गई. आरोपी ने उसे दौड़कर दरवाजे के पास पकड़ा और घर में रखी टांगी से उसके सिर और माथे पर कई बार वार कर दिए, जिससे वकील की मौत हो गई. इसके बाद उसने वकील के शव को अपने बगीचे में तीन-चार फीट के गड्ढे में दफन कर दिया था. वहीं मौके से डर के मारे अपनी जान बचा आरोपी की पत्नी भाग निकली थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है.