Breaking

Tuesday, October 15, 2019

इस घरेलू उपाय से चेहरे की झुर्रियां दूर करें और दिखें हमेशा जवान ओर खूबसूरत

घरेलू नुस्खे। उम्र के बढ़ने के साथ शरीर की त्वचा में भी परिवर्तन आने लगता है। महिलाओं में यह विशेष चिंता का विषय होता है और हर कोई खुद को जवान बनाए रखने के लिए मंहगे से मंहगे सौंदर्य प्रसाधनों को खरीदने के लोभ से नहीं बचा पाती हैं। पैसा खर्च करके खुद के लिए जवान त्वचा का उपाय करना कोई तर्क संगत नहीं है क्योंकि केमिकल्स कुछ समय के बाद जब असर करना बंद करते हैं तो उसका उल्टा असर दुगनी र्फतार से करते हैं।
घरेलू उपायों में इतना दम है कि वो आपको चिर युवा बनाए रख सकते हैं बस जरूरत है तो आपके नियमपूर्वक पालन करने की। उपाय- आधा चम्मच दूध की मलाई में नींबू के रस की चार-पांच बूंदें मिलाएं। चेहरे की त्वचा पर रात को सोते समय मलें। इस क्रिया को तब तक करते रहें जब तक कि आपकी स्किन में यह मिश्रण पूरी तरह से रम न जाए। मिश्रण को लगाते वक्त दोनों हाथों का प्रयोग जरूर करें। करीब आधा घंटा के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। चेहरे को उसके बाद किसी खुरदरे तौलिया से पौंछें।
इस क्रिया में आपको साबुन का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना है। करीब 15 से 20 दिन तक लगातार इस क्रिया को दोहराने के बाद आप खुद महसूस करेंगे कि आपकी त्वचा में आश्चर्यजनक परिवर्तन हुआ है। 
अगर चेहरे को धोने के बाद उस पर कुछ बूंद जैतून के तेल की क्रीम की तरह लगाकर छोड़ दिया जाए तो असर बहुत तेजी से होता है। 
सम्पूर्ण क्रिया के करीब 1 घंटे के बाद चेहरे को साबुन से धोया जा सकता है।