भितरवार (मध्यप्रदेश)। कल ग्वालियर में गैस एजेंसी के मुनीम को गोली मार 4,50,000 की दिनदहाड़े लूट हो गयी आज भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम सासन के पास गोंडा रोड पर सुबह 9 बजे गल्ला व्यापारी कुमेर सिंह यादव उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 भितरवार को बाइक से आये तीन बदमाशों ने उस वक्त गोली मार दी जब वह अपनी दुकान खोलने जा रहा था। ओर उसका 3,60,000 रुपयों से भरा बैग छुड़ा कर ले गए। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। भितरवार पुलिस जांच में जुटी है और संभावित स्थानों पर आरोपियों की तलाश कर रही है। अभी तीनो आरोपी फरार बताए जा रहे है।