Breaking

Monday, October 14, 2019

IAS परीक्षा में सफलता नहीं मिली तो युवक छापने लगा नकली नोट, ऐसे हुआ खुलासा

कोयंबटूर. तमिलनाडु के कोयंबटूर में पुलिस ने जाली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक युवक आईएएस (IAS) परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
पुलिस ने बताया कि गिरोह के पास से 14 लाख रूपये मूल्य के जाली नेाट जब्त किए गए हैं. जाली नोट छापने वाले का पता तब चला जब शनिवार शाम को कुछ दुकानदारों ने दो व्यक्तियों को जाली नोट चलाने का प्रयास करते हुए पकड़ा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
IAS परीक्षा की कर रहा था तैयारी:-
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनों ने पिछले एक महीने से जाली नोट चलाने की बात कबूली. उनमें से एक आईएएस परीक्षा की कोचिंग ले रहा है. लेकिन जब उसे सफलता नहीं मिली तो उसने इस जुर्म को अपना लिया.
चार लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों से मिली जानकारी के आधार पर इस रविवार तड़के इस इकाई के सरगना धनराज को पकड़ा. पुलिस को पता चला कि वह किराए के मकान में जाली नोट छाप रहा था और तीनों लोगों की मदद से उन्हें बाजार में चला रहा था. एक अन्य व्यक्ति भी इस रैकेट में पकड़ा गया है.