Breaking

Tuesday, October 1, 2019

इन MOBILE डिवाइस में नहीं चलेगा WHATSAPP, जानें क्या है वजह...?

नई दिल्ली। पॉप्युलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अगले साल से iOS 8 डिवाइस पर काम नहीं करेगा। iOS 8 यूजर्स 1 फरवरी 2020 तक अपनी आईफोन्स पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। वॉट्सऐन ने हाल ही में यह अपडेट जारी किया है। अपडेट में कहा गया है कि 'iOS 8 पर आप 1 फरवरी 2020 से नए अकाउंट क्रिएट नहीं कर सकेंगे और न ही पुराने अकाउंट रिवैरिफाई कर सकेंगे।' वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कम से कम iOS 9 या उससे ऊपर अपडेट करना पड़ेगा। वॉट्सऐप ने कहा, 'बेहतर अनुभव के लिए आपको अपने फोन के लिए उपलब्ध लेटेस्ट iOS का इस्तेमाल करना होगा।
इस ऐंड्रॉयड वर्जन पर भी नहीं चलेगा वॉट्सऐप:-
वॉट्सऐप की ओर से बताया गया कि ऐंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 या उससे पुराने वर्जन पर भी वॉट्सऐप के नए अकाउंट क्रिएट नहीं किए जा सकेंगे। हालांकि 1 फरवरी 2020 तक इन डिवाइस पर वॉट्सऐप काम करता रहेगा।
वॉट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए अपडेट्स लाता रहता है। हाल ही में वॉट्सऐप लेटेस्ट बीटा अपडेट में स्टेटस हाइड करने का नया फीचर लेकर आया है। यह फीचर कुछ महीने पहले डिवेलपमेंट स्टेज में दिखा था और अब यह बीटा यूजर्स को टेस्टिंग के लिए दिया गया है। हाइड म्यूटेड स्टेटस अपडेट्स फीचर की मदद से यूजर्स वॉट्सऐप के स्टेटस सेक्शन से म्यूट किए गए सभी स्टेटस अपडेट्स हाइड कर पाएंगे और वे अपडेट्स यूजर्स को नहीं दिखेंगे।
अपडेट वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.19.260 में देखने को मिला है और एक यूजर ने इस नए फीचर पर गौर किया। वॉट्सऐप को मिलने वाले अपडेट्स और फीचर्स ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने भी इस फीचर को कन्फर्म किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'वॉट्सऐप संभवत: हाइड म्यूटेड स्टेटस अपडेट्स फीचर रोल आउट कर रहा है।' हालांकि, सभी बीटा टेस्टर्स को यह फीचर दिखने में वक्त लग सकता है।