सैमसंग (Samsung) ने A सीरीज में एक नया जोड़ते हुए Galaxy A20s लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे खास बात कम कैमरे में ट्रिपल रियर कैमरा (Triple rear camera budget phone) है. कंपनी ने भारत में इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है. ये कीमत 3GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल की है. इसके अलावा इसके दूसरे वेरिएंट 4GB रैम + 64GB को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy A20s के फीचर्स:-
Samsung गैलेक्सी A20s में 6.5 इंच का HD+ Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 720x1560 पिक्सल. इसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसमें ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर शामिल है.
फोन की सबसे खास है इसका तीन कैमरा:-
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें f/1.8 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है. इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है, जो कि अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है और डेप्थ सेंसिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
बैटरी भी ज़बरदस्त:-
पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, USB Type-C दिया गया है.