रक्सौल. बिहार (Bihar) के पूर्वी चंपारण के सुगौली प्रखंड (Sugauli Block) में बड़ा हादसा हुआ है. यहां. शनिवार तड़के लगभग चार बजे यहां मिड डे मील (Mid Day Meal) का खाना बनाते समय ब्वॉयलर फट गया. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की संख्या का सही-सही पता नहीं लग पा रहा है क्योंकि शवों के चीथड़े उड़ गए हैं. हालांकि मरने वालों की अनुमानित संख्या चार से छह के बीच बताई जा रही है. इस घटना में पांच से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी (PHC) में चल रहा है.
यह घटना सुगौली के बंगरा स्थित केंद्रीयकृत रसोईघर (किचन) की है. धमाका इतना जोरदार था कि कई शवों के चीथड़े सड़क पर बिखरे पड़े मिले. अहले सुबह हुई इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई, लेकिन कोई किसी की मदद कर पाने में सक्षम नहीं हो पा रहा था. घटनास्थल पर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं.
बताया जा रहा है कि यहां नव प्रयास नाम की एक संस्था, जो स्कूलों में मिड डे मील पहुंचाने का काम करती है, इसमें करीब 12 से अधिक कारीगर काम करते है. हालांकि मृतकों की सही संख्या स्पष्ट नहीं है. पुलिस जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब अधिकांश लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। तभी तेज आवाज के साथ बॉयलर फटने से लोगों की नींद खुली और चारों और चीख पुकार मच गई।
आसपास के लोगों ने जब यह मंजर देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। तभी उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड़ को दी।