Breaking

Thursday, November 14, 2019

ब्रेकिंग:- पाँच फर्जी पत्रकार पुलिस ने किये गिरफ्तार, शेयर ब्रोकर से ली 40 हजार की नगदी बरामद

ग्वालियर की महाराजपुरा पुलिस ने 5 फर्जी पत्रकारों के गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं । एसटीएफ की सूचना पर यह कर्यवाई की गई हैं फर्जी पत्रकारों के पास से पुलिस ने पाँच न्यूज चैनलों की आईडी,फर्जी आईकार्ड, कैमरा मोबाइल और 40 हजार रूपये की नकदी भी बरामद की हैं । पकड़े गये फर्जी पत्रकारों में 4 इंदौर और एक डबरा शहर का रहने वाला हैं।
फर्जी पत्रकारों द्वारा शेयर ब्रोकर सूरज कौशिक से अड़ीबाजी करते हुए उससे 50 हजार रूपये वसूली करने का प्रयास किया था परन्तु मोके पर पुलिस के आ जाने से इनकी पोल खुल गई पुलिस ने इनके पास से शेयर ब्रोकर से अड़ीबाजी कर वसूली गई 40 हजार रुपए की रकम भी बरामद किये है। पुलिस के मुताबिक यह 5 पांचों लोग शेयर ब्रोकर सूरज कौशिक पर 50 हजार रुपये देने का दवाब बना रहे थे । इन्होंने उस पर न्यूज चैनल पर खबर चलाने का भय बनाया था जिसके एवज में इन्होंने 50 हजार की रकम मांगी थी पैसे देने के लिए व्यापारी ने महाराजपुरा के गेट नम्बर 2 पर बुलाया जैसे ही  पैसे का लेनदेन होने लगा तभी पुलिस ने इन्हें धरदबोचा, फ़िलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रहीं हैं कि इनका इन न्यूज चैनलों से क्या सबंध हैं ,जिनकी आईडी लिए यह वसूली कर रहे थे।