Breaking

Saturday, November 2, 2019

पत्नी से वेश्यावृत्ति कराना चाहता था पति, इनकार किया तो दे दिया तलाक

अजमेर. ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) के खिलाफ कानून (Law) बनने के बावजूद भी तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजस्थान के अजमेर जिले में एक पति (Husband)  ने अपनी पत्नी (Wife) को इसलिए तलाक दे दिया कि उसने पति के गलत काम में साथ नहीं दिया. पति अपनी पत्नी को वेश्यावृत्ति के धंधे (Prostitution business) में धकेलना चाहता था, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो उससे मारपीट कर फोन पर तलाक-तलाक-तलाक कह दिया. इस संबंध में पीड़िता ने दरगाह थाने में मामला दर्ज कराया है.
पति रह रहा है दूसरी औरत के साथ:-
पीड़िता के अनुसार वह मूलतया बिहार की रहने वाली है. पश्चिम बंगाल में उसकी ससुराल है. वर्तमान में वह दरगाह इलाके में रह रही है. दो दिन पहले पीड़िता के पति ने उसके साथ मारपीट की और फोन पर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता के अनुसार पति उसको वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलना चाहता था, लेकिन उसने इस काम के लिए मना कर दिया. इस पर वह दूसरी औरत के साथ रहने लगा. वह करीब एक साल से दूसरी औरत के साथ रह रहा है.
शिकायत लेकर थाने गई तो भगा दिया:-
इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. उसके बाद दो पहले पति ने उसके साथ मारपीट की. बाद में तीन तलाक कह दिया. बकौल पीड़िता वह शिकायत को लेकर दरगाह थाने आई, लेकिन वहां से भी उसे कोई मदद नहीं मिली और भगा दिया गया. बाद में पुलिस अधीक्षक के दखल से थाने में मामला दर्ज किया गया.
13 वर्ष पहले हुई थी शादी:-
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 13 वर्ष पहले हुई थी. उसके 3 बच्चे हैं. पीड़िता ने पति और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दरगाह थानाधिकारी हेमराज मूंड ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी गई है.