Breaking

Saturday, November 2, 2019

शराब के नशे में धुत दरोगा ने नाबालिग लड़की से की छेड़छाड़, मामला दर्ज हुआ गिरफ्तार

समस्तीपुर. पुलिस पर कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने और आम नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है. यही वजह है कि लोग उनपर विश्वास करते हैं. लेकिन, जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो क्या कहेंगे? बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) में पुलिस का चेहरा दागदार होने का मामला सामने आया है. जिला पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर (SI) पर 11 साल की लड़की (Minor Girl) के साथ नशे की हालत में छेड़खानी (Molestation) का आरोप लगा है.
मामला घटहो थाना परिसर का है. यहां ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर वेदानंद चौधरी पर शराब के नशे में धुत होकर नाबालिग लड़की से छेड़खानी का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक घटहो थाने में तैनात इस पुलिसकर्मी के लिए खाना बनाने वाली महिला की नाबालिग बेटी के साथ नशे की हालत में आरोपी ने छेड़छाड़ की.
स्थानीय स्तर पर लीपापोती का प्रयास किया गया:-
बताया जा रहा है कि पहले तो स्थानीय स्तर पर इस मामले की लीपापोती का प्रयास किया गया, लेकिन जब इसकी भनक वरीय पदाधिकारी को लगी तो उन्होंने इसकी जांच का जिम्मा खुद ले ली. इसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर दलसिंहसराय डीएसपी कुंदन कुमार ने मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मामला सही पाया गया है जिसके बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर वेदानंद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. और अब उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.