भोपाल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया हाल ही में मध्यप्रदेश दोरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश की कमल नाथ सरकार पर हमला बोला था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बार प्रदेश में हो रहे ट्रांसफर को लेकर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया था। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर मध्यप्रदेश में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
किस कारण से की राजनाथ की तारीफ:-
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर पर एक लेटर पोस्ट किया है और इसके साथ ही उन्होंने राजनाथ सिंह को धन्यवाद भी दिया है। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्ववीट करते हुए लिखा- ग्वालियर में विगत 15 वर्षों से हुरावली क्षेत्र की जर्जर सड़कों के कारण नागरिकों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मैंने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को पत्र लिखकर रक्षा मंत्रालय से इस सड़क के निर्माण की अनुमति का अनुरोध किया था। मुझे खुशी है कि रक्षा मंत्रालय ने सड़क निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी है। ग्वालियर के नागरिकों और अपनी ओर से राजनाथ सिंह जी को धन्यवाद। कुरावली क्षेत्र के लोगों को अब जल्द ही इस जर्जर और खस्ताहाल सड़क से मुक्ति मिल सकेगी।
मध्यप्रदेश में सक्रिय हैं सिंधिया:-
ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मध्यप्रदेश की सियासत में काफी सक्रिय हैं। वो लगातार मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया कमल नाथ सरकार पर कई बार हमला कर चुके हैं। वहीं, लगातार ग्वालियर और चंबल क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कमल नाथ सरकार को भी लेटर लिख चुके हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में दतिया का दौरा किया था इस दौरान उन्होंने ट्रांसफर को लेकर हमला बोला था।
कमल नाथ को लिखा लेटर:-
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में कमल नाथ को एक लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि दतिया जिला/ब्लॉक/सेक्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कुछ समस्याएं और मांगे आई, जिसको लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिख कर कार्यवाही का अनुरोध किया।
क्या है लेटर में
1. दतिया में एक अलग से शासकीय महाविद्यालय की जरूरत है। वर्तमान में जो महाविद्यालय है, उसकी क्षमता कम होने से हजारों विद्यार्थी को प्रवेश नहीं मिल रहा है।
2. दतिया नगर की अधिकांश सड़के बहुत जर्जर हैं। मां पीताम्बरा के दर्शन करने लाखों लोग यहां आते हैं जिस कारण से उनको और नगरवासियों को बहुत दिक्कतें होती हैं।