Breaking

Wednesday, November 6, 2019

पत्नी और प्रेमी की खंभे से बांधकर पति ने की बेरहमी से पिटाई, देखें वीडियो वायरल

मेवात. हरियाणा के नूंह में एक प्रेमी जोड़े की बिजली के खंभे में बांधकर पिटाई का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में प्रेमिका के पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है.
पति से पैदा हुए दो बच्चों को छोड़ने प्रेमी के साथ गांव आई थी महिला:-
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला शादीशुदा है. बीते दो नवंबर को वो अपने प्रेमी के साथ अपने दो बच्चों को छोड़ने के लिए गांव आई थी. उसी दौरान पति ने उसे और उसके प्रेमी को पकड़ लिया और ग्रामीणों की मदद से दोनों को खंबे से बांध दिया. इसके बाद सबने दोनों की जमकर पिटाई की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. नूंह पुलिस ने आईपीसी की धारा 365, 342, 354 बी, आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति नासिर को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो देखें:-
कई साल पहले हुई थी शादी, दूसरे से प्रेम होने के बाद रहने लगी थी उसके साथ:-
एसएचओ महेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की शादी नासिर के साथ कई वर्ष पहले हुई थी. इस दौरान वो पिनगवा के रहने वाले मुस्तफा नाम के लड़के से प्रेम करने लगी. बाद में वो अपने पति नासिर को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ पिनगवां कस्बे में रहने लगी. दोनों बीते दो नवंबर को गांव पहुंचे थे, जहां उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.