अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) के गौरीगंज इलाके के भनियापुर गांव की रहने वाली युवती पर एक तरफा प्यान करने वाले एक सनकी प्रेमी ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया. बताया जा रहा है कि युवती की शादी तय होने से युवक नाराज चल रहा था. गंभीर रूप से झुलसी युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से डाॅक्टर ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था. जिसकी इलाज के दौरान रविवार देर रात मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. युवती के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर गौरीगंज पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
दरअसल गौरीगंज थाने के टोपरी मजरे भनियापुर गांव निवासी छविलाल की 18 वर्षीय पुत्री सरिता पिछले 31 अक्तूबर को घर के अंदर सो रही थी. रात में छोटा मटेरा मजरे भनियापुर निवासी रिंकू दीवार फांद कर घर में घुस गया. रिंकू ने सरिता पर अन्य जगह शादी नहीं करने का दबाव बनाया. सरिता के मना करने पर आक्रोशित रिंकू ने उस पर मिट्टी का डालकर आग लगा दी. सरिता की चीख-पुकार सुनकर परिवारीजन दौड़े तो रिंकू मौके से फरार हो गया.
परिवारीजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद सरिता को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालात नाजुक देख चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान सरिता की मौत हो गई. मौत के सरिता के घर में कोहराम मचा हुआ है. प्रभारी निरीक्षक रामराम सरोज ने बताया कि मृतका के पिता छवि लाल की तहरीर पर रिंकू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.