Breaking

Tuesday, November 5, 2019

कलेक्टर कार्यालय में कांग्रेस की महिला नेत्री अपनी ही पार्टी के नेता से भिड़ीं, लोगों ने बनाया वीडियो

दमोह. पथरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति गौरव पटेल और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव (state general secretary of the Congress) मनीषा दुबे ()में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में ही जमकर तू-तू.. मैं.. मैं हो गई. मनीषा दुबे (Manisha Dubey) जनपद के सदस्यों के साथ जनपद पंचायत की दुकानों के आवंटन में हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच के लिए आवेदन देने कलेक्ट्रेट पहुंची थीं.
मनीषा दुबे कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महासचिव के साथ पथरिया जनपद पंचायत में जनपद सदस्य भी  हैं. वे सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में जनपद पंचायत के 10 सदस्यों के साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष रंजीता के पति गौरव पटेल के खिलाफ भ्रष्टाचार और धांधली की शिकायत लेकर कलेक्टर के यहां आवेदन देने आई थीं. जनपद पंचायत में करीब 50 दुकानों का निर्माण किया गया है. आरोप है कि उन दुकानों का आमजन को सूचित किए बगैर ही अपने लोगों को आवंटन कर दिया गया.
सोमवार को जब मनीषा जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति गौरव पटेल की मनमानी की शिकायत करने पहुंचीं तो उनके पीछे -पीछे गौरव पटेल भी पहुंच गए.. पटेल ने कलेक्टर को जांच के लिए आवेदन देने जा रहे सदस्यों को रोकने की कोशिश की. जब ये लोग नहीं माने तो उन्हें धमकाने लगे. जिसके बाद तू-तू मैं-मैं की स्थिति बनी. इस नजारे का कलेक्ट्रेट कार्यालय में मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया गया.
एसपी से मिला कार्रवाई का आश्वासन:-
इस घटना के बाद महिला कांग्रेस नेता ने इस घटना की शिकायत एसपी से की.साथ ही आवेदन देकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस अधीक्षक ( SP) ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया. जनपद पंचायत की दुकानों के आवंटन के बाद से ही ये दुकानों के आवंटक का विवाद जारी है. पथरिया से बसपा विधायक रामबाई, और पथरिया के बीजेपी के पूर्व विधायक लखन पटेल भी इसके संबंध में जांच के लिए शिकायत दर्ज करा चुके हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने की वजह से इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. जिसके चलते जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति के हौसले बुलंद हैं.