नई दिल्ली. आईटीओ (ITO) स्थित सेल्स टैक्स (Sales Tax) के दफ्तर में गुरुवार सुबह आग लग गई है. आग इतनी तेजी से बढ़ी की पूरी इमारत में देखते ही देखते फैल गई. इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग बुझाने का काम जारी है.
आग की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. ऐहतिहातन आस पास के इलाके को खाली करवाया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
हताहत होने की खबर नहीं
पुलिस के अनुसार अभी तक जान की हानि की कोई खबर नहीं है. सुबह का समय होने के चलते इमारत में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे. हालांकि, अभी जांच की जा रही है.