उज्जैन। चिंतामण बायपास पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में युवती की मौत का मामला हत्या का निकला। युवती के प्रेमी सुखविंदर खनूजा ने ही साजिश रचकर इस काम के लिए इंदौर के बदमाशों को एक लाख रुपए की सुपारी दी थी। खनूजा शादीशुदा है। युवती से संबंध होने के कारण वह रोज उसके ढाबे व घर पर मिलने आती थी। कुछ दिन पहले विवाद भी हुए थे। इस कारण परेशान होकर कथित प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए खनूजा ने हत्या की साजिश रची। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि चिंतामण बायपास (इनर रिंग रोड) पर अज्ञात वाहन की टक्कर से भागसीपुरा निवासी शिक्षक की बेटी स्वाति भट्ट (30) घायल हो गई थी। समीप स्थित ढाबा संचालक नई सड़क निवासी सुखविंदर खनूजा उसे लेकर निजी अस्पताल गया था। उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि विवाहित सुखविंदर व स्वाति के बीच दोस्ती थी। पांच साल पहले स्वाति ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का भी प्रकरण दर्ज कराया था। जमानत के बाद दोनों के बीच फिर से मेलजोल शुरू हो गया। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला मगर इसके बाद दोनों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गए।
सुपारी लेने वाले की पत्नी भी शामिल:-
युवती से सुखविंदर परेशान हो गया। उसने इंदौर के पंकज के साथ मिलकर स्वाति को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। इसके एवज में पंकज को एक लाख रुपए की सुपारी दी। बतौर अग्रिम 20 हजार ओर शेष रुपए बाद में दे दिए। पंकज ने इंदौर के मैजिक चालक वाहिद को इस साजिश में जोड़ लिया। घटना दिनांक को वाहिद अपने साथ समीर को मैजिक में बैठाकर लाया और सुखविंदर के ढाबे के समीप पैदल जा रही स्वाति को मैजिक से कुचल दिया। बाद में वह वाहन लेकर फरार हो गया। सुपारी लेने वाले पंकज की पत्नी उमा भी इसमें संलिप्त रही। वह निगरानी के लिए पंकज के एक अन्य दोस्त संजय के साथ बाइक से उज्जैन आई थी।
रोज जाती थी ढाबे:-
जांच में पता चला कि स्वाति लगभग प्रतिदिन सुखविंदर से मिलने उसके ढाबे अथवा घर चली जाती थी। इससे सुखविंदर परेशान होने लगा। शुक्रवार दोपहर भी वह ढाबे से कुछ दूर पहले उतरकर पैदल जा रही थी। इसी दौरान मैजिक चालक ने उसे कुचल दिया। इससे उसे गंभीर चोट आई। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती उसे अपने साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी।
बारीकी से कराई जांच:-
पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों की पैनल से कराया। मौके की वीडियोग्राफी कराई। फोरेंसिक एक्सपर्ट से बारीकी से मौका मुआयना कराया। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल, लोकेशन एवं मैजिक के आने-जाने का समय व घटना के भौतिक साक्ष्य का संकलन कराया गया। इस तरह हर बिंदु की सुक्ष्मता से जांच की गई।
इन छह पर प्रकरण दर्ज:-
मामले में महाकाल पुलिस ने मुख्य षडयंत्रकारी सुखविंदरसिंह पिता स्व.सुरेंद्रसिंह खनूजा (39) निवासी 109-1 नईसड़क महाकाल फायर शॉप उज्जैन एवं टक्कर मारने वाले वाहन के चालक वहीद पिता बाबूखान (20) निवासी न्यू कॉलोनी, मस्जिद के पास, गांधीनगर इंदौर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में महाकाल पुलिस ने उक्त दोनों लोगों के साथ पंकज उर्फ पवन उर्फ भोला शर्मा निवासी सी स्पेशल गांधीनगर इंदौर एवं उसकी पत्नी उमा शर्मा, संजय उर्फ संजू पिता रामरतन धुर्वे (26) निवासी पंचायत क्षेत्र गांधीनगर इंदौर एवं समीर उर्फ मोहसिनखान पिता रउफ खान (30) निवासी नीमच हाल मुकाम गांधीनगर इंदौर के खिलाफ भी हत्या व षडयंत्र का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने मैजिक वाहन (एमपी-09-टीजी-6900) एवं सुखविंदर के 2 मोबाइल व वहीद का मोबाइल भी जब्त किया है।
पंकज पर कई प्रकरण दर्ज:-
पंकज के खिलाफ इंदौर के एरोड्रम, चंदननगर, गांधीनगर आदि थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा आदि के 10 अपराध पंजीबद्ध है। संजय के खिलाफ भी जानलेवा हमला आदि के 3 एवं समीर पर भी चोरी व मारपीट के 3 प्रकरण दर्ज हैं। इनके अलावा वाहन चालक वाहिद के खिलाफ साधारण मारपीट का एक प्रकरण दर्ज है। सुखविंदर के खिलाफ महाकाल, कोतवाली व महिला थाना में दुष्कर्म, बलवा, शासकीय कार्य में बाधा एवं मारपीट आदि के 6 प्रकरण दर्ज है। हालांकि दुष्कर्म व मारपीट में राजीनामा हो चुका है।