विजयवाड़ा/(आंध्र प्रदेश)। में एक शख्स ने तीन मंजिला इमारत से खूदकर जान दे दी. मृतक की पत्नी पर नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण का आरोप था. पुलिस इसी सिलसिले में आरोपी महिला के पति से पूछताछ करने पहुंची थी. लेकिन पुलिस को देखकर उसने इमारत की छत से छलांग लगा दी.
जानकारी के मुताबिक, प्रकासम जिले के एसपी (SP) सिद्धार्थ कौशल को एक 17 वर्षीय लड़की (Girl) ने शिकायत दी कि कृष्ण किशोर रेड्डी नाम के शख्स ने उसके साथ यौण शौषण किया है. इसके बाद एसपी ने इस मामले के जांच के आदेश दिए. जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी कृष्ण किशोर वास्तव में पुरुष नहीं, बल्कि एक महिला है. उसने छोटे बाल करा रखे थे और पुरुष का रूप धारण करके सेक्स टॉय का इस्तेमाल कर नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करती थी.
महिला के घर मिला सेक्स टॉय से भरा बैग:-
पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला के घर पर छापा मारा था. जहां से उसे सेक्स टॉयज से भरा एक बड़ा बैग मिला है. इस दौरान पुलिस आरोपी महिला के पति से पूछताछ कर थी. लेकिन पत्नी के इस खुलासे से वह इतना डर गया कि वह भागते हुए तीसरी मंजिल पर जा पहुंचा और वहां से छलांग लगा दी. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला का तीसरा पति था.
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज:-
ओंगोले के डीएसपी बी रवि चंद्रा ने बताया कि आरोपी महिला पहले नाबालिग लड़कियों से दोस्ती करती थी. फिर लालच देकर उनसे जबरन संबंध बनाने को मजबूर करती थी. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.