Breaking

Wednesday, November 6, 2019

हवा को शुद्ध करने के लिए घर में लगाएं ये नैचुरल प्‍यूरीफायर पौधें, इन पौधों की मदद से प्रदुषण होगा खत्म

हेल्थ डेस्क। ऐसे कई पौधे हैं, जो न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाएंगे बल्कि प्रदूषण की जहरीली हवाओं को सोखकर घर व आसपास के वातावरण को साफ भी रखेंगे। डिस्ट्रिक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर डॉ डी एम खान कहते हैं, इन पौधों को आप बेडरूम, बाथरूम, बालकनी, डॉइंग रूम व सीढ़ियों पर लगा सकते हैं। एक रूम में 2-3 पौधों को लगाया जा सकता है और ये पौधे प्रदूषण से मुकाबला करने में काफी कारगर साबित होंगे। आखिर कौन से हैं वे पौधे जानें...
1- तुलसी का पौधा:-
अपने औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी का पौधा एक नैचरल एयर प्योरिफायर है। यह 24 में से 20 घंटे सिर्फ ऑक्सिजन छोड़ता है। इसमें हर दूसरे या तीसरे दिन पानी देना होता है। यह 30 से 50 रुपये में मिल जाता है।
2- एरेका पाम:-
यह पौधा हवा को फिल्टर कर उसे शुद्ध बनाने में काफी मददगार होता है। यह कार्बन डाईऑक्साइड को सीधे ऑक्सिजन में बदलता है। इसको सप्ताह में एक दिन सूरज की रोशनी दिखानी होती है। गमले की मिट्टी को नम रखने की जरूरत होती है। पत्तियों को रोजाना साफ करें। यह 1200 से 1500 के बीच मिलता है।
3- पुदीना:-
ज्यादातर चटनी और खाने में इस्तेमाल होने वाला पुदीना भी आपके लिए नैचुरल प्‍यूरीफायर का काम करता है। यह घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ कई बीमारियों को दूर कर देता है।
4- एलो वेरा:-
एलोवेरा सिर्फ हवा को प्यूरीफाय करने के साथ स्किन को भी खूबसूरत बनाता है। इस पौधे को उगने के लिए पानी की जरूरत भी कम होती है। इसके पत्ते काफी मोटे और मजबूत होते हैं। पत्ते के अंदरूनी भाग को काटने पर एक तरह का जेल निकलता है जो स्किन के अलावा भी कई रोगों में इस्तेमाल होता है। इसे अधिक देखभाल की जरूरत नहीं होती। 
5- मनी प्लांट:-
मनी प्लांट एक बेल है। इसकी एक पत्ती का आकार 7 से 10 सेंटीमीटर तक लंबा होता है। यह पौधा बहुत कम रोशनी में भी जिंदा रह सकता है। इसे पानी और मिट्टी दोनों में उगाया जा सकता है। मनीप्लांट वायु में मौज़ूद कार्बन डाई ऑक्साइड को ग्रहण करने की क्षमता होती है और यह ऑक्सीजन बाहर निकालता है। मनी प्लांट हवा में कार्बन डाइ ऑक्साइड कम कर हमारे सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन देता है।
6- ऐरक प्लांट यानी सुपारी का पौधा:-
घर के भीतर सुपारी का पौधा जितना खूबसूरत दिखता है उतनी ही तेजी से हवा को साफ करता है। हवा के हानिकारक रसायनों को साफ करने के अलावा, इससे वातावरण में नमी बनी रहती है जिससे गर्मियों में ठंडक और ताजगी बरकरार रहती है। इसे उसी जगह लगाएं जहां प्रकाश अधिक हो।