Breaking

Sunday, November 17, 2019

मध्यप्रदेश से चोरी करने दिल्ली आती थीं दो बहनें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर देती थीं वारदात को अंजाम

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश से दिल्ली आकर चोरी करने वाली दो सगी बहनों को दक्षिण जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो सगी बहनों की यह जोड़ी दिल्ली व आसपास के इलाकों में बैंक, बाजार, मंदिर और ऐसी ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर अकसर आंख गड़ाए मौके की तलाश में बैठी रहती थीं और मौका लगते ही हाथ साफ कर लोगों की नाक के नीचे से फरार हो जाती थीं। शादियों और त्योहारों के मौसम में इनका धंधा जोरदार चलता था। 
आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश निवासी ललिता (25) और दामिनी (22) के रूप में की गई है। 5 और 6 नवंबर को दोनों ने बैंक से रुपये निकालने वाले दो लोगों को निशाना बनाकर 50-50 हजार रुपये चुरा लिए थे। 
पुलिस ने दोनों के पास से रकम बरामद कर ली है। पुलिस की मानें तो दोनों बैंकों, मंदिरों और भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों पर शिकार की तलाश में घूमती थीं। दोनों ही आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर दबोचा गया है।
कैसे हुआ चोर बहनों का पर्दाफाश:-
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 5 नवंबर को कोटला मुबारकपुर में अरुण कुमार नामक शख्स के 50 हजार रुपये चोरी हो गए। अरुण ने रुपये बैंक से निकाले थे। इसी तरह 6 नवंबर को प्रेमचंद तिवारी और उनकी पत्नी ने भी बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार रुपये निकाले थे। 
दोनों छतरपुर स्थित धर्मशिला मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। मंदिर में किसी ने उनके रुपये चुरा लिए। जांच के दौरान पुलिस ने दोनों जगहों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो दोनों जगह दो महिलाएं दिखाई दीं। इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की। 
शनिवार को पुलिस ने दोनों महिलाओं को प्रेस एंक्लेव, पुष्प विहार से दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए एक लाख रुपये बरामद कर लिए गए। दोनों ने बताया कि वह सगी बहनें हैं और शादीशुदा हैं। दोनों मध्य प्रदेश से दिल्ली आकर किराए का कमरा या फ्लैट ले लेती थीं और उसके बाद चोरी के लिए निकल जाती थीं।