टेक्निकल। लोगों के बीच पॉपुलैरिटी को देखते हुए शियोमी ने (Xiaomi) फिर एमआई सुपर सेल(Mi Super Sale) का आयोजन किया है. इस सेल का आज (17 नवंबर) चौथा दिन है. सेल की शुरुआत 14 नवंबर को हुई थी. सेल में ग्राहक शियोमी के स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं. शियोमी के ऑफिशियल वेबसाइट दी गई जानकारी के मुताबिक इस सेल में फोन पर 12,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. आइए किस फोन को 12,000 सस्ते में घर ला सकते हैं...
शियोमी के Poco F1 को 12 हज़ार रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. सेल में इस फोन को 21,999 रुपये के बजाए सिर्फ 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Poco F1 के फीचर्स:-
पोको F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है, जो 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर काम करता है, जो लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है. Poco F1 को तीन वैरिएंट ग्रेफाइट ब्लैक, स्टील ब्लू और रॉस रेड में लॉन्च किया गया है.
डुअल कैमरे से लैस:-
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 365 और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है. फ्रंच कैमरे की बात करें तो सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है.
इसके अलवा फोन में फेस अनलॉक के लिए इसमें इंफ्रारेड लाइट दिया गया है कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. पॉवर के लिए Poco F1 में 4000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि क्विक चार्ज 3.0 को सपॉर्ट करती है.