Breaking

Thursday, November 14, 2019

अयोध्या फैसले के बाद लोकप्रिय हुआ रेलवे का 'रामायण' पैकेज, आप भी घूम आइए 'रावण की लंका'

भोपाल। अयोध्या मामले में हाल ही में हुए फैसले के बाद धार्मिक पर्यटन बढ़ने की उम्मीद है। मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोग रामायण काल से जुड़ी जगहों पर जाना चाहते हैं। इसे देखते हुए आईआरसीटीसी ने दो रामायण पैकेज शुरू किए हैं। जिनमें से एक सीधे रावण की लंका घुमाकर लाएगा, दूसरा ट्रेन से कम खर्च में रामेश्वरम तक घुमाकर लाएगा।
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन ( irctc ) की ओर से भगवान श्रीराम से जुड़े विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए विशेष रामायण यात्रा की शुरुआत की गई है। इसमें एक यात्रा हवाई जहाज से की जा सकती है, वहीं कम खर्च वाली यात्रा ट्रेन से की जा सकती है।
भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी ( irctc ) भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन चलाने जा रहा है। इसी कड़ी में नवंबर में रामायण एक्सप्रेस ( ramayana express ) चलाई जाएगी जो पर्यटकों को अयोध्या के श्रीराम के ऐसे स्थलों पर ले जाएगी, जहां-जहां से श्रीरामचंद्रजी वनवास के दौरान गुजरे थे। ट्रेन की यह यात्रा रामेश्वरम और मदुरै तक होगी, जबकि दिल्ली से उड़ान भरने वाले विमान की यात्रा रावण की लंका ( Shri Ramayan Yatra - Srilanka" Ex Delhi ) तक होगी।
इन शहरों की होगी यात्रा:-
रामायण एक्सप्रेस स्लीपर कोच में यह यात्रा कराएगा, जिससे कि कम खर्च में भी लोग इस बड़ी यात्रा का आनंद ले सकें। इस दौरान अयोध्या, सीतागढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, मदुरै की यात्रा कराई जाएगी।
यह है बोर्डिंग प्वाइंट:-
मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, सीहोर, बैरागढ़, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, झांसी से यात्रा बैठ सकते हैं। इसके अलावा लौटते वक्त नागपुर, इटारसी, होशंगाबाद, बैरागढ़, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, उज्जैन, देवास और इंदौर में ट्रेन यात्रियों को छोड़ देगी।
IRCTC ने स्पेशल टूर पैकेज शुरू किया है। इस पैकेज के जरिए आप श्रीलंका में स्थित रामायण काल के मंदिरों और अवशेषों से रूबरू हो सकते हैं। दिल्ली से रामायण नाम से लांच हुए इस पैकेज की पहली उड़ान 24 नवंबर को श्रीलंका जाएगी। जबकि भोपाल से दो टूर कंपलीट हो चुके हैं। तीसरा टूर अब 8 जनवरी को भोपाल से जाएगा। जिसकी बुकिंग सोमवार से शुरू होगी।
यहां करें संपर्क:-
इस टूर पर जाने वाले यात्री इंदौर स्थित रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर बने पर्यटक सुविधा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।
-इसके अलावा भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित पर्यावास भवन में भी आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्लाय में अपनी बुकिंग करवा सकते हैं।
रामायण पैकेज:-
दिल्ली से सीधे कोलंबो (श्रीलंका) जाने के लिए 8 दिसंबर, 16 दिसंबर, 10 जनवरी, 7 फरवरी और 15 मार्च को यह टूर जाएगा। एक टूर में 30 सीट तय की गई है।
यहां करें बुकिंग:-
www.irctctourism.com पर दिए गए पैकेज पर जाकर आनलाइन भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे लिखे पते पर भी पहुंचकर बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा इंदौर स्थित रेलवे स्टेशन पर भी इस पैकेज की बुकिंग करवाई जा सकती है।