Breaking

Tuesday, November 19, 2019

रंगीन मिजाज बाबू ने ऑफिशियल व्हाट्सअप ग्रुप में लिखा I LOVE U DARLING कलेक्टर ने किया सस्पेंड

शिवपुरी/कोलारस (मध्यप्रदेश)। महिला बाल विकास परियोजना कोलारस के मनचले रसिया रंगीन मिजाज बाबू को आज जिला महिला बाल विकास अधिकारी की अनुशंसा पर कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है उक्त बाबू ने बीते रोज ऑफिशियल ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी थी जबकि इस ग्रुप में महिला सुपरवाइजर व अन्य अधिकारी भी जुड़े हुए हैं महिला बाल विकास अधिकारी की अनुशंसा पर कलेक्टर ने इस मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित बाबू को निलंबित कर दिया है हालांकि शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने की इससे पूर्व में भी इस बाबू के खिलाफ तमाम शिकायतें हैं।

शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के महिला बालविकास के रसिया कम्प्युटर ऑपरेटर विकास नायक द्वारा दिनांक 16/11/2019 की शायं को महिला बाल विकास के व्हाट्सप ग्रुप icds family(kolaras) जिसमे कई महिला सुपरवाईजर और महिला बाल विकास के अधिकारी जुड़े हुए है मे 9098719242 नम्बर से Love u 😘 darling लिखकर सेन्ड कर दिया जिस पर तत्काल प्रभाव से श्री देवेन्द्र सुन्दरियाल (जिला महिला बाल विकास अधिकारी) ने इस मामले को संज्ञान मे लेकर शिवपुरी कलेक्टर को कार्यवाही करने भेजा जिस पर कलेक्टर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए विकास नायक को निलंबित कर दिया..!! 
इश्क के ठरकीपन के बुखार मे डूबे कम्प्युटर ऑपरेटर को ऑफिशियल ग्रुप में आशिकी करना महंगा पड़ गया हालांकि इस बाबू के खिलाफ शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने की तमाम शिकायतें लंबे समय से जारी थी जिन पर कार्यवाही भी चल रही थी किंतु हाल ही में इस कार्यवाही ने उन्हें निलंबन के दायरे में ला दिया ।गौरतलब है कि महिला बाल विकास विभाग के इस ऑफिशियल ग्रुप में तमाम महिला सुपरवाइजर व अन्य अधिकारी भी जुड़े हुए हैं और ऐसे में इस प्रकार की बाबू द्वारा सार्वजनिक स्तर पर पोस्ट डालना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है फिलहाल इनकी आशिकी की सजा कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से दे दी।