Breaking

Monday, November 4, 2019

मां के लिए दूल्हा खोज रही है ये लड़की, Twitter पर रखीं ये तीन शर्तें

ट्वीटर डेस्क। मां-बाप अपने बच्चों की शादी (Marriage) के लिए मेट्रिमोनियल (Matrimonial) में विज्ञापन (Advertising) देते हैं ये तो आप सभी को पता है लेकिन क्या आपको इस बात की खबर है कि एक बेटी अपनी मां के लिए दूल्हा तलाश रही है. बदलते समाज की तस्वीर ये है कि बेटी के इस कदम की अब हर जगह सराहना की जा रही है. यही कारण है कि बेटी की तरफ से ट्विटर (Twitter) पर पोस्ट किया गया ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और अब बेटी के पास मां के लिए रिश्ते भी आने लगे हैं.
आस्था वर्मा नाम की युवती ने ट्विटर पर अपनी और अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है - अपनी मां के लिए 50 साल के आस-पास की उम्र वाले व्यक्ति की तलाश है. वह शाकाहारी हो, शराब न पीता हो और अच्छी तरह स्थापित हो.
आस्था अपनी मां के लिए एक ऐसे दूल्हे की तलाश कर रही हैं, जो देखने में हैंडसम हो और उसकी उम्र 50 साल के आसपास हो. इसके साथ ही उन्होंने शर्त रखी है कि वह मांस और मदिरा का सेवन न करता हो. आस्था के इस ट्वीट को अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है और इस पर 29 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.