Breaking

Sunday, November 17, 2019

बदल गया WhatsApp का डिजाइन, देखें ऐप का कैसा होगा नया लुक

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने लेटेस्ट बीटा (Latest Beta) में नया अपडेट पेश किया है, जिससे ऐप रीडिजाइन (redesign) की गई है. कंपनी ने अपनी इसी साल अपनी ऐप में 'WhatsApp from facebook' टैग जोड़ा था, लेकिन अब इसे बड़े बदलकर ‘WhatsApp from FACEBOOK’ कर दिया गया है. दी गई फोटो पर गौर करें तो तो पहले जहां ये छोटे अक्षरों में था, अब इसे कैपिटल (बड़े अक्षरों) लेटर्स में कर दिया गया है.
दरअसल फेसबुक ने हाल ही में अपने कंपनी के लोगो में बदलाव किए हैं. अब फेसबुक कंपनी को बड़े अक्षरों ‘FACEBOOK’ और फेसबुक ऐप को छोटे अक्षर ‘facebook’ की तरह कर दिया है. इसीलिए वॉट्सऐप में भी इसे रिब्रैंड किया गया है.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप का ये नया रूप iOS WhatsApp बिज़नेस ऐप के बीटा 2.19.120.11 के लिए है. दूसरी तरफ एंड्रॉयड के लिए ये अपडेट 2.19.331 बीटा वर्जन के लिए है. WABetaInfo ने इस नए अपडेट की फोटो शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि ये अब कैसा दिखेगा.
बदलेगा कैमरा आइकन:-
इससे पहले WABetaInfo ने कैमरा आइकन में होने वाले बदलाव के बारे में जानकारी दी थी. बताया गया था कि वॉट्सऐप में नए कैमरे आइकन (New Camera Icon) को ऐड किया गया है. हालांकि यह पहले के वर्ज़न से ज्यादा अलग नहीं होगा. वॉट्सऐप का यह नया कैमरा आइकन स्टेटस टैब में देखा गया है.
इसके अलावा चैट बार के कैमरा आइकन को भी बदला गया है. इस आइकन में बैकग्राउंड में एक बड़ा ग्रीन शेड होगा. जानकारी के मुताबिक ये एंड्रॉयड वॉट्सऐप बीटा अपडेट 2.19.328 के लिए पेश किया गया है.