Breaking

Tuesday, December 31, 2019

हनीट्रैप मामला चार्जशीट में इन 12 राजदारों के नामों का खुलासा, कई नेता, पत्रकार और अफसर फसे

भोपाल. मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप केस में भोपाल जिला कोर्ट में पेश हुई पहली चार्जशीट में 12 राजदारों का खुलासा हुआ है. इन राजदारों में बिल्डर, पत्रकार, राजनेता और अफसर शामिल हैं. चार्जशीट में सभी राजदारों की भूमिका और उनसे जुड़ी कहानी का जिक्र है. जांच एजेंसी ने अभी इन्हें आरोपी तो नहीं बनाया, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सप्लीमेंट चार्जशीट में इन सभी राजदारों को आरोपी भी बनाया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी. अभी इन राजदारों की पूरी कुंडली तैयार की जा रही है, ताकि चार्जशीट में आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश कर सकें.
मानव तस्करी मामले में सीआईडी ने पेश की चार्जशीट:-
हनीट्रैप केस से जुड़ी मानव तस्करी के मामले में सीआईडी (CID) ने भोपाल जिला कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी. इस चार्जशीट में कई ऐसे नामों का जिक्र था, जिन्हें हनीट्रैप का सबसे बड़ा राजदार बताया जा रहा है. हालांकि सीआईडी ने अपनी चार्जशीट में इन्हें आरोपी नहीं बनाया है, लेकिन इन की भूमिका और कहानी का जिक्र जरूर किया है. सूत्रों ने बताया कि इन सभी राजदारों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं और इन पर भी कड़ी कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि हनीट्रैप में इन 12 राजदारों ने दलाली कर करोड़ों की कमाई की है. सरकारी योजना से लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग में इनकी भूमिका बताई जा रही है.
हनीट्रैप केस से जुड़ी मानव तस्करी के मामले में सीआईडी (CID) ने भोपाल जिला कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी. इस चार्जशीट में कई ऐसे नामों का जिक्र था, जिन्हें हनीट्रैप का सबसे बड़ा राजदार बताया जा रहा है. हालांकि सीआईडी ने अपनी चार्जशीट में इन्हें आरोपी नहीं बनाया है, लेकिन इन की भूमिका और कहानी का जिक्र जरूर किया है. सूत्रों ने बताया कि इन सभी राजदारों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं और इन पर भी कड़ी कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि हनीट्रैप में इन 12 राजदारों ने दलाली कर करोड़ों की कमाई की है. सरकारी योजना से लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग में इनकी भूमिका बताई जा रही है.
चार्जशीट में इनकी भूमिका का खुलासा?
1- अरुण सेहलोत- पीड़िता मोनिका ने अपने बयान में बताया है कि अरुण सेहलोत की आईएएस पीसी मीणा का वीडियो वायरल करने में भूमिका रही है.
2- हरीश खरे- खाद्य मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर के ओएसडी हरीश खरे ने शराब पीकर जबरन पीड़िता का यौन शोषण किया.
3- अरुण निगम- खनिन मंत्री प्रदीप जायसवाल के ओएसडी अरुण निगम ने जबरन पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया.
4- राजेश गंगेले- छतरपुर के बिल्डर राजेश गंगेले ने पीड़िता को शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर किया और वीडियो बनाया. पीड़िता ने अपने बयान में गंगेले की भूमिका का जिक्र किया है.
5- हरभजन सिंह- इंदौर नगर निगम इंजीनियर हरभजन सिंह भी आरोपी आरती के साथ बने अश्लील वीड़ियो में नजर आ रहे हैं.
6- रूपा अहिरवार- कारोबारी नरेश सीतलानी और कार शोरूम संचालक मनीष अग्रवाल को ब्लैकमेल करने में रूपा अहिरवार की भूमिका रही. आईएएस अधिकारी पीसी मीणा से भी 20 लाख रुपए वसूले थे.
8- गौरव शर्मा- पत्रकार गौरव शर्मा की भूमिका आरोपी महिलाओं के साथ दलाली करने में सामने आई. एक सीनियर आईएएस अधिकारी से एक करोड़ रुपए क्लैकमेलिंग राशि लेकर आपस में बांटी थी.
9- वीरेंद्र शर्मा- पत्रकार वीरेंद्र शर्मा आरोपी आरती दयाल और श्वेता विजय जैन क साथ मिलकर काम करते थे. अपने फ्लैट में सीनियर आईएएस अधिकारी पीसी मीणा से 20 लाख की राशि ली गई.
10- बरखा सोनी- मानव तस्करी केस की एफआईआर में हनी ट्रेप की आरोपी बरखा सोनी का नाम था, लेकिन चार्जशीट में बरखा का जिक्र नहीं किया गया है.
11- छतरपुर टीआई- छतरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी और उनके दो सहायकों को ब्लैकमेल करने के मामले में छतरपुर टीआई की भूमिका सामने आई थी.
12- सौरभ त्रिपाठी- चार्जशीट में जिक्र है कि आरोपी श्वेता विजय जैन ने एक महिला को सौरभ त्रिपाठी और एक अन्य व्यक्ति से मिलवाया था और कहा था कि राज्य साइबर मुख्यालय में उसे नौकरी दिलवाएगा.
राजदारों के खिलाफ जुटाए जा रहे हैं सबूत
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि जांच में पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं, जो लूप लाइन में है, उन्हें भी नहीं छोड़ा जाएगा. सबूतों के आधार पर कार्रवाई होगी और किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. आज नहीं तो कल कार्रवाई जरूर होगी. रिकॉर्ड में नामों के आने के बाद किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. जबकि प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने जांच पर सवाल खड़े किए हैं. चार्जशीट में सभी 12 राजदारों की भूमिका का जिक्र है, लेकिन अभी तक इन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है. कई राजदारों से तो पूछताछ तक नहीं हुई है. चार्जशीट पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. लेकिन सूत्रों का दावा है कि इन सभी राजदारों की भूमिका को लेकर उनके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं. इन सबूतों के आधार पर सप्लीमेंट चार्जशीट में इन राजदारों को आरोपी भी बनाया जाएगा और पूछताछ के लिए गिरफ्तार भी किया जाएगा.