Breaking

Tuesday, December 31, 2019

दोस्‍त की पत्‍नी से दुष्‍कर्म कर बनाया अश्‍लील वीडियो, अब पीड़िता ने लगाया ब्‍लैकमेलिंग का आरोप

भोपाल. अपने दोस्‍त की पत्‍नी के साथ एक युवक ने न केवल दुष्‍कर्म किया, बल्कि उसका अश्‍लील वीडियो भी बना लिया. अब वह इस अश्‍लील वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीड़ित महिला को ब्‍लैकमेल  कर रहा है. यह सनसनीखेज मामला मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. वहीं, एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी युवक फरार है. पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की जद्दोजहद में जुटी हुई हैं.
पुलिस के अनुसार, यह मामला हनुमानगंज थाना क्षेत्र का है. एनजीओ में कार्य करने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पति के दोस्‍त ने उसके साथ न केवल दुष्‍कर्म किया, बल्कि उसकी अश्‍लील वीडियो भी बना ली. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक अश्‍लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्‍लैकमेल कर रहा है. उसने पहले इस वीडियो की धमकी देकर 10 हजार रुपए वसूले और अब 50 हजार रुपए की मांग कर रहा है. आरोपी युवक की धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत दी है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
पति का दोस्त है आरोपी:-
एडिशनल एसपी मनु व्यास ने बताया कि महिला एनजीओ के लिए काम करती है और खुद को समाजसेविका बताती है. उसका पति बीमार रहता है. महिला ही परिवार का भरण पोषण करती है. पूरे परिवार की जिम्मेदारी महिला के ऊपर ही है. मोहल्ले में ही पति का दोस्त देवी लाल रहता है. महिला ने शिकायत में बताया कि 2017 में पति की तबीयत अचानक बीमार हो गई. पति को अस्पताल ले जाने के लिए पीडि़तिा ने पति के दोस्‍त देवी लाल से मदद मांगी. देवीलाल की मदद से पीड़िता ने अपने पति को समीप के निजी अस्‍पताल में भर्ती करवाया. महिला ने बताया कि पति की देखभाल में देवीलाल ने मदद की, लेकिन अस्पताल से महिला घर पहुंची तो देवीलाल ने उसे घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्‍कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अश्लील वीडियो भी बना लिया.
वायरल करने की धमकी:-
दुष्‍कर्म के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की आरोपी महिला को धमकी देता रहा और कई बार महिला के साथ दुष्‍कर्म भी किया. इतना ही नहीं आरोपी ने धमकी देकर महिला से 10 हजार रुपए वसूल भी लिए थे. लगातार आरोपी महिला से पैसों की डिमांड कर रहा था. महिला के पास पैसे नहीं होने के चलते उसने पुलिस की मदद ली. वहीं, आरोपी देवीलाल को जैसे ही अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की भनक लगी, वह अपने घर से फरार हो गया. पुलिस अब आरोपी देवीलाल के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है.